छत्तीसगढ़ : युनिक शर्ट की सिलाई कर रही बिहान समूह की महिलाओं की सराहना
RIPA: धमतरी विकासखंड के ग्राम पंचायत अछोटा में छत्तीसगढ़ शासन की महात्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (RIPA) में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वसहायता समूह एवं युवा उद्यमियों को सम्मिलित कर प्रस्तावित गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इस दौरान टोनी जोश नेशनल मिशन मैनेजर (एनएमएमयू) नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान छ.ग. के सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक नॉन फार्म मनोज मिश्रा ने अछोटा में स्थापित ग्रामीण औद्योगिक पार्क की विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। बुनकर गुड़ी में कार्यरत बिहान महिला समूह की सदस्यों से विस्तृत चर्चा उपरांत स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर होने की बात कही। समूह की सदस्यों ने बताया कि प्रति दिवस 8 से 10 मीटर कपड़ा बुनाई का कार्य किया जाता है। वहीं प्रति मीटर 22 रूपये की दर से भुगतान किया जाता है। इस तरह प्रति महिला सदस्य 150 से 200 रूपये तक आमदनी अर्जित की जा रही है। RIPA
यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ : बिना फिटनेस और टैक्स के अब सड़को से गुजरना पड़ेगा मंहगा
तत्पश्चात् रीपा सेंटर में टीम के द्वारा स्कूल डेªस निर्माण युनिट का अवलोकन किया गया। सेंटर में स्थापित 20 नग सिलाई मशीन है। जिसमें बिहान समूह की 20 महिलाएं कार्यरत हैं, इनके द्वारा प्रति दिवस 30 से 40 नग युनिक शर्ट की सिलाई कर प्रति व्यक्ति 200 से 250 रूपये की आमदनी प्राप्त कर रहे हैं। वाई फाई जोन एवं गढ़कलेवा का निरीक्षण किया गया। गढ़कलेवा में बने उत्पाद छत्तीसगढ़ी व्यंजन चिला, फरा, चौसेला एवं स्वादिष्ट खुरमी का लुत्फ उठाया गया। रीपा में संचालित गतिविधियों में समूह की महिलाएं स्वरोजगार के प्रति स्वावलंबी बन रही है की भरपूर सराहना की गई।
निरीक्षण के दौरान अनुराग मिश्रा जिला कार्यक्रम प्रबंधक आजीविका, दीपक ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, प्रेम सिन्हा विकासखंड समन्वयक एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।