छत्तीसगढ़

CG NEWS : राज्य स्तरीय विशिष्ट पहचान क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न

CG NEWS : छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय विशिष्ट पहचान क्रियान्वयन समिति (यूआईडीआईसी) की बैठक आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में मुख्य सचिव  अमिताभ जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आधार नामिनेशन वेरिफिकेशन एवं अपडेशन के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में मुख्य सचिव ने आधार नामांकन एवं अपडेशन हेतु विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि जिन्हें अभी तक आधार कार्ड नही मिल पाया है उन सभी नागरिकों को आधार कार्ड प्रदान करने हेतु प्रत्येक जिले में कलेक्टरों द्वारा विशेष समीक्षा कर इस हेतु विभिन्न स्तरों पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आधार नामांकन कैम्प आयोजित किए जाए। बैठक में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय हैदराबाद की उप निर्देशन सुश्री पी.संगीता मौजूद थी।
मुख्य सचिव ने राज्य के सभी हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूलों में आधार हेतु नामांकन एवं अपडेशन के लिए शिविर लगाने कहा। इसी तरह से महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों एवं महिलाओं के आधार नामांकन एवं अपडेशन के लिए विशेष कार्य करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केन्द्रों में संस्थागत प्रसव के दौरान नवजात शिशुओं का भी आधार नामांकन किया जाए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को राज्य के सभी नागरिकों, बच्चों, छात्र-छात्राओं को आधार प्रदान करने नामांकन कराने हेतु विशेष प्रयास किया जाए। उन्होंने जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में जिनका अभी तक आधार कार्ड नही बन पाया है उन सभी को आधार प्रदान करने हेतु नामांकन किया जाए। CG NEWS
बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक सिंह, मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव  बसवराजु एस., सचिव खाद्य विभाग  अन्बलगन पी., सामान्य प्रशासन एवं राजस्व सचिव श्री अविनाश चम्पावत, सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित कटारिया, सचिव समाज कल्याण  भूवनेश यादव एवं उच्च शिक्षा सचिव  एस.भारतीदासन सहित स्कूल शिक्षा, श्रम, दूरसंचार, एनआईसी, चिप्स, जनगणना, निर्वाचन सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए। CG NEWS

Related Articles

Back to top button