CG NEWS : 4 दिसंबर तक मनाया जाएगा सेवा प्रदाता पखवाड़ा
CG NEWS : बलौदाबाजार भाटापारा जिले में इस समय पुरुष नसबन्दी पखवाड़ा ज़ारी है। इसमें 21 से 27 नवंबर तक संपर्क पखवाड़ा का आयोजन किया गया तथा 28 से 4 दिसम्बर तक सेवा प्रदाता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया की संपर्क पखवाड़ा के अंतर्गत समुदाय में प्रचार-प्रसार के माध्यम से पुरुष नसबन्दी के लिए लोगों को जागरूक एवं प्रोत्साहित किया गया। “स्वस्थ माँ स्वस्थ बच्चा,जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा” पर मोर मितान मोर संगवारी जैसी सामुदायिक परिचर्चा में इस पर लोगों से बात की गई। पुरुषों को परिवार नियोजन के अस्थाई और स्थायी दोनो ही साधनों के बारे में बताया गया। इस दौरान सास बहू सम्मेलन भी किये गए। CG NEWS
28 नवंबर से ज़ारी सेवा प्रदाता पखवाड़ा जो 4 दिसंबर तक ज़ारी रहेगा के तहत जिले के जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केदो में पुरुष नसबंदी की भी व्यवस्था के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत भाटापारा, सिमगा व लवन शासकीय अस्पताल में प्रतिदिन जबकि जिला अस्पताल में बुधवार शनिवार,पलारी तथा कसडोल में सोमवार गुरुवार को नसबंदी का कार्य किया जाता है। परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ शशि जायसवाल के अनुसार पुरूष नसबंदी परिवार नियोजन का एक स्थायी सुरक्षित साधन है। ऑपरेशन में ज्यादा समय नहीं लगता,व्यक्ति उसी दिन अपने घर जा सकता है। नसबन्दी के बाद किसी भी प्रकार की कमज़ोरी नहीं आती व्यक्ति कुशलतापूर्व अपना विवाहित जीवन जी सकता है। हितग्राही को इसके लिए 3 हज़ार की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है। CG NEWS