CG NEWS : बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए होटल मैनेजमेंट का निःशुल्क कोर्स
Free Management Course : उत्तर बस्तर कांकेर जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों के भविष्य को बेहतर व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कलेक्टर शुक्ला के प्रयास से निःशुल्क होटल मैनेजमेंट कोर्स की व्यवस्था की गई है, जिसमें बीएससी, हॉस्पिटेलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन का 03 वर्षीय कोर्स, डिप्लोमा इन हाअसकीपिंग का 18 माह का कोर्स, डिप्लोमा इन फ़ूड एंड बेवरेज सर्विसेस तथा डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग का 18 माह कोर्स के लिए स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट केटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाईड न्यूट्रिसशन, रायपुर में निःशुल्क प्रवेश दिया जावेगा। जिसमे शिक्षण शुल्क व छात्रावास शुल्क का पूरा व्यय कांकेर जिला प्रशासन की ओर से वहन किया जाएगा। Free Management Course
यह भी पढ़े :- अनुपूरक बजट के दौरान मुख्यमंत्री की 2000 करोड़ रूपए की महत्वपूर्ण घोषणाएं
ज़िले के प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्रों से न्यूनतम 12वीं उत्तीर्ण कक्षा उत्तीर्ण अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देते हुए युवक-युवतियों को होटल मैनेजमेंट कोर्स में निःशुल्क प्रवेश दिया जावेगा। जिले के इच्छुक अभ्यर्थी 21 जुलाई को सुबह 11 बजे जिला पंचायत कांकेर में उपस्थित होकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। Free Management Course