Cg Election Result: पहले डाक मतपत्र, फिर होगी ईवीएम के मतों की गणना : कलेक्टर
Cg Election Result: राजनांदगांव कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के चारों विधानसभा के मतगणना कार्य के संबंध में प्रेसवार्ता ली। कलेक्टर ने बताया कि 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाऊसिंग कॉर्पोरेशन बंसतपुर राजनांदगांव में मतगणना होगी।
सबसे पहले सुबह 8 बजे से डाक मतपत्रों की गणना प्रारम्भ की जाएगी और सुबह 8.30 बजे से ईवीएम के मतों की गणना प्रारम्भ होगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मतगणना कक्ष से 100 मीटर की परिधि पैदल क्षेत्र घोषित किया गया है। अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणन अभिकर्ता एवं मीडिया प्रवेश के लिए मंडी परिसर से होकर द्वार क्रमांक 1 तथा मतगणना कार्य में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी के प्रवेश के लिए द्वार क्रमांक 2 नियत किया गया है। मतगणना स्थल पर केल्कुलेटर, मोबाईल, लैपटॉप, आईपैड, इलेक्ट्रानिक गैजेट्स, धूम्रपान की वस्तुएं पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। Cg Election Result
कलेक्टर श्री सिंह ने मतगणना कक्ष के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक मतगणना कक्ष बनाया गया है। प्रत्येक विधानसभा में ईव्हीएम की गणना हेतु 14 टेबल एवं पोस्टल बैलेट की गणना हेतु 2 टेबल लगाये गये हैं। प्रत्येक टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक, एक गणना सहायक, एक माइक्रो आब्जर्वर रहेगें। प्रत्येक कक्ष में सीसीटीव्ही कैमरा लगाया गया है। मतगणना कक्ष से संलग्न बड़े हॉल में मीडिया सेंटर, उद्घोषणा केन्द्र बनाया गया है तथा अभ्यर्थी व निर्वाचन अभिकर्ताओं के बैठने हेतु स्थान नियत किया गया है। मीडिया सेंटर में टीव्ही, इन्टरनेट के साथ कम्प्यूटर स्थापित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) में 20 दौर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव में 16 दौर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव में 18 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी में 19 दौर में मतगणना पूर्ण होगी। एक दौर डाक मतपत्र की गणना का होगा। Cg Election Result
कलेक्टर ने बताया कि ईव्हीएम एवं डाक मतपत्र की गणना पूर्ण होने पर प्रत्येक विधानसभा में रेण्डमली चयनित 5 मतदान केन्द्रों के वीवीपैट की पर्चियों की गणना की जायेगी। अंत में गणना अंतिम परिणाम से संतुष्ट होने पर प्रेक्षक की अनुमति से रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा परिणाम घोषित किया जायेगा तथा विजयी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र प्रदाय किया जायेगा। प्रत्येक दौर की मतगणना में प्राप्त मत की जानकारी रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा आख्यापित किया जायेगा। उद्घोषणा केन्द्र में भी दौर की मतगणना में प्राप्त मत की जानकारी आख्यापित किया जायेगा। मतगणना का रूझान एवं वोटर हेल्प लाईन मोबाईल एप के माध्यम से देखा जा सकता है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा एवं मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मतदाता एवं मतदान संख्या-
चारों विधानसभा क्षेत्रों में 1006 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या 8 लाख 15 हजार 448 है। जिसमें से 6 लाख 67 हजार 531 मतदाताओं ने मतदान किया। जिले के 4 लाख 6 हजार 559 पुरूष मतदाताओं में से 3 लाख 29 हजार 17 पुरूष मतदाताओं, 4 लाख 8 हजार 883 महिला मतदाताओं में से 3 लाख 38 हजार 513 महिला मतदाताओं एवं 6 अन्य मतदाताओं में से 1 मतदाता ने मताअधिकार का प्रयोग किया। इस तरह चारों विधानसभाओं में कुल 81.86 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 80.93 प्रतिशत पुरूष मतदाता, 82.79 प्रतिशत महिला मतदाता एवं 17 प्रतिशत अन्य मतदाता ने मतदान किया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत 270 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 9 हजार 775 है। जिसमें से 1 लाख 71 हजार 861 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 1 लाख 5 हजार 648 पुरूष मतदाताओं में से 85 हजार 813 पुरूष मतदाताओं एवं 1 लाख 4 हजार 123 महिला मतदाताओं में से 86 हजार 48 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 81.93 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 81.23 प्रतिशत पुरूष मतदाता एवं 82.64 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव क्षेत्र अंतर्गत 223 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 11 हजार 468 है। जिसमें से 1 लाख 67 हजार 332 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 1 लाख 3 हजार 737 पुरूष मतदाताओं में से 82 हजार 240 पुरूष मतदाताओं, 1 लाख 7 हजार 729 महिला मतदाताओं में से 85 हजार 91 महिला मतदाताओं एवं 2 अन्य मतदाता में से 1 मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 79.13 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 79.28 प्रतिशत पुरूष मतदाता, 78.99 प्रतिशत महिला मतदाता एवं 50 प्रतिशत अन्य मतदाता शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत 252 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 2 हजार 797 है। जिसमें से 1 लाख 70 हजार 557 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 1 लाख 2 हजार 59 पुरूष मतदाताओं में से 84 हजार 382 पुरूष मतदाताओं एवं 1 लाख 738 महिला मतदाताओं में से 86 हजार 175 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 84.10 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 82.68 प्रतिशत पुरूष मतदाता एवं 85.54 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत 261 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या 1 लाख 91 हजार 408 है। जिसमें से 1 लाख 57 हजार 781 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 95 हजार 115 पुरूष मतदाताओं में से 76 हजार 582 पुरूष मतदाताओं एवं 96 हजार 293 महिला मतदाताओं में से 81 हजार 199 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में कुल 82.43 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 80.52 प्रतिशत पुरूष मतदाता एवं 84.32 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल है।