छत्तीसगढ़

CG Budget 2024 : अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन-2047 पर केंद्रित, विकसित राज्य बनेगा छत्तीसगढ़

CG Budget 2024 :  छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी ने आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए एक लाख सैंतालीस हजार पांच सौ करोड़ रूपए का बजट पेश किया। बजट में आगामी वर्ष के लिए किसी नये कर का प्रस्ताव नहीं किया गया है। वहीं, मौजूदा कर की दरों में भी कोई वृद्धि नहीं गई है। इसके बावजूद राज्य के स्वयं के राजस्व में बाईस प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया गया है।

वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि यह बजट ‘‘मोदी की गारंटी‘‘ के तहत वादों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि अमृत काल में एक विकसित राज्य के रूप में उभरने की दृष्टि से सभी क्षेत्रों में समावेशी विकास के लिए एक नवंबर 2024 तक अमृतकाल-छत्तीसगढ़ विजन-2047 तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में हमारे राज्य की जीएसडीपी को पांच लाख करोड़ से दोगुना करके वर्ष 2028 तक दस लाख करोड़ करने का लक्ष्य है।

वित्त मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को वर्ष 2047 तक विकसित राज्य बनाने के लिए दस आधारभूत रणनीतिक स्तंभों का प्रारूप तैयार किया गया है, जो मध्यावधि और दीर्घकालिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता करेंगे। इनमें गरीब, युवा, किसान और महिलाओं का विकास, तकनीक आधारित रिफॉर्म, अधिकाधिक पूंजीगत व्यय सुनिश्चित करना, प्राकृतिक संसाधनों का उचित इस्तेमाल, अर्थव्यवस्था के सेवा क्षेत्र की नई संभावनाओं पर जोर, निजी निवेश बढ़ाना, बस्तर और सरगुजा क्षेत्र का विकास, प्रदेश में विकेन्द्रीकृत रूप से क्षेत्रों का विकास करना, छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देना और सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करना शामिल हैं।

बजट में छोटे और मध्यम किसानों को आर्थिक रूप से समृद्धि करने के लिए कृषक उन्नति योजना के तहत दस हजार करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। इसी तरह, पांच हार्स पावर कृषि पंपों के लिए मुफ्त बिजली आपूर्ति के लिए तीन हजार पांच सौ करोड़ रूपए रखा गया है। बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लिए आठ हजार तीन सौ उनहत्तर करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। महतारी वंदन योजना के लिए तीन हजार करोड़ रूपए तथा अयोध्याधाम में श्रीराम लला दर्शन कराने की योजना के लिए पैंतीस करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।

इसी तरह, जल जीवन मिशन के लिए चार हजार पांच सौ करोड़, हायर सेकेंडरी स्कूल के विकास और रखरखाव के लिए तीन हजार नौ सौ बावन करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। बजट में मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के लिए तीन हजार चार सौ करोड़ के लिए प्रावधान किया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए आठ सौ इकतालीस करोड़ और अमृत मिशन योजना के लिए सात सौ करोड़ तथा प्रधानमंत्री जन-मन योजना में राज्यांश के लिए तीन सौ करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों को सृदृढ़ करने के लिए छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा मिशन योजना लागू की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-सीआईटी और सभी संभागों में छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंस-सिम्स की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में इको पर्यटन और प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र विकसित किए जाएंगे। साथ ही नये उद्योगों को नीति में शामिल करने के लिए नई उद्योग नीति तैयार की जाएगी। CG Budget 2024 

वित्त मंत्री ने बताया कि बजट में आईटी सेक्टर को मजबूत करने पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यों को मजबूत करने और पारदर्शिता लाने के लिए प्रत्येक स्तर पर उन्नत डिजिटल तकनीक उपलब्ध कराने के लिए दौ सौ छियासठ करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि भारत नेट परियोजना के लिए छियासठ करोड़, पीएम वाणी प्रोजेक्टर के लिए सैंतीस करोड़ रूपए, एकीकृत ई-प्रोक्योरमेंट परियोजना के पन्द्रह करोड़ तथा अटल डैश बोर्ड के लिए पांच करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। इसी तरह जीएसटी, स्टॉम्प एवं पंजीयन, आबाकारी, खनिज जल संसाधन विभाग सहित अन्य सभी विभागों में डिजिटल तकनीक को बढ़ावा देने के लिए राशि की व्यवस्था की गई है। CG Budget 2024 

Related Articles

Back to top button