Bijapur Encounter : खूंखार नक्सली की हुई पहचान, सभी PLGA कंपनी 2 में थे शामिल
Bijapur Encounter : हाल के दिनों में बीजापुर में हुए नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 13 माओवादी ढेर किया था। अब खबर मिल रही है कि इस मुठभेड़ में मारे गए 13 नक्सलियों में से 5 नक्सलियों की अब तक पहचान हो चुकी है।
यह भी पढ़े :- शराब घोटाला मामले में अनवर ढेबर को ACB ने फिर किया गिरफ्तार
इन 5 खूंखार माओवादियों की हुई पहचान
सुखराम हेमला , PPCM ( ACM Rank) – PLGA , कंपनी 2
हूँगा परसी , PLGA , कंपनी 2
हूँगा कुंजम , PLGA , कंपनी 2
सीतक्का (DVCM जितरू की पत्नी ), PLGA , कंपनी 2
दुला सोनु , PLGA कम्पनी 2
शिनाख्तगी की कार्रवाई अब भी जारी
आपको बता दें 2 अप्रैल को सुबह 6:00 बजे से ग्राम लेंड्रा के जंगल में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसके पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान 3 महिला माओवादी सहित कुल 13 माओवादियोें के शव बरामद हुए थे। जिसकी शिनाख्तगी की जा रही है। (Bijapur Encounter)
मारे गये माओवादियों में अधिकाशतः PLGA कंपनी नम्बर 02 के होने की संभावना है। घटनास्थल से अब तक एक नग LMG आटोमेटिक हथियार, एक नग 3नॉट 3 राइफल, एक नग 12 बोर राइफल के साथ ही भारी मात्रा में BGL shells, launchers हथियार एवं गोला बारूद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की गयी है। (Bijapur Encounter)