छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग में बड़ा बदलाव, मयंक श्रीवास्तव ने जनसंपर्क आयुक्त का पदभार ग्रहण किया

रायपुर। जनसंपर्क संचालनालय (Chhattisgarh Public Relations Department) के नए आयुक्त सह संचालक मयंक श्रीवास्तव ने आज गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। नवा रायपुर अटल नगर में जनसंपर्क संचालनालय में उन्होंने जनसंपर्क आयुक्त के साथ ही छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण किया।

निवर्तमान जनसंपर्क (Chhattisgarh Public Relations Department) आयुक्त दीपांशु काबरा ने श्रीवास्तव को कार्यभार सौंपकर उन्हें नवीन दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जनसंपर्क संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ संवाद के अधिकारीगण उपस्थित थे।

मयंक श्रीवास्तव ने बतौर IPS कई अहम जिलों की कमान संभाली है। बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर के साथ-साथ वो कोरबा जैसे बड़े जिलों में रह चुके हैं। 2018 में कोरबा एसपी रहे मयंक श्रीवास्तव को रायपुर बुला लिया गया था। ये बात अलग है कि पिछले 5 सालों में मयंक श्रीवास्तव मेन स्ट्रीम की पुलिसिंग से दूर रहे।

मयंक श्रीवास्तव 2006 बैच के आईपीएस ऑफिसर है. मयंक श्रीवास्तव अब छत्तीसगढ़ जनसंपर्क के आयुक्त सह संचालक होंगे। ये दूसरी बार है जब किसी आईपीएस ऑफिसर के हाथों में जनसंपर्क की जिम्मेदारी होगी। मयंक श्रीवास्तव अब तक अग्निशमन, आपातकालीन सेवाएं, एसडीआरएफ के निदेशक थे। मयंक श्रीवास्तव मूल रूप से यूपी के निवासी हैं। (Chhattisgarh Public Relations Department)

Related Articles

Back to top button