छत्तीसगढ़

Bhent Mulakat: मुख्यमंत्री द्वारा रायपुर ग्रामीण विधानसभा के बोरियाखुर्द में आयोजित भेंट-मुलाकात में की गई घोषणाएं

Bhent Mulakat Raipur Gramin: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रायपुर ग्रामीण विधानसभा (Bhent Mulakat Raipur Gramin) के बोरियाखुर्द में आयोजित भेंट-मुलाकात में की गई घोषणाएं :-

1. कबीर नगर एवं सड्डू स्थित हाउसिंग बोर्ड की पुरानी कालोनियों की नालियों, सीवर लाइन, चेंबर आदि की मरम्मत व सुधार कार्य करवायेंगे।
2. विधानसभा क्षेत्र में आने वाली बीएसयूपी कॉलोनियों में सीवर सीपेज, चेंबरों के सुधार आदि के लिए प्रति बीएसयूपी कॉलोनी हेतु 50-50 लाख रू प्रदान करेंगे।
3. बीरगांव में आईटीआई खोला जायेगा ।
4. रायपुर नगर निगम के वार्ड 04 में नवनिर्मित शासकीय स्कूल गंगानगर भनपुरी का स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में उन्नयन किया जाएगा।
5. सरोरा के हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन किया जाएगा।
6. शासकीय मीडिल स्कूल रावाभांठा एवं सोनडोंगरी को हाईस्कूल में उन्नयन किया जायेगा।
7. वार्ड क्रमांक 08 के सड्डू मुक्तिधाम में बाउण्ड्रीवाल निर्माण व सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया जायेगा ।
8. उरकुरा, बोरियाखुर्द के हाई स्कूलों के लिए अतिरिक्त कक्ष का निर्माण करवाया जाएगा।
9. वार्ड क्रमांक 07 के दलदल सिवनी महावीर क्रीड़ा खेल मैदान में अहाता निर्माण करवाया जाएगा।
10. नगर पंचायत माना कैम्प के तालाब का गहरीकरण व सौंदर्यीकरण करवाया जायेगा।
11. कमल विहार का नामकरण कौशल्या विहार करने की घोषणा।
12. अमलीडीह के महाविद्यालय का नामकरण कौशल्या माता के नाम पर करने की घोषणा।

यह भी पढ़ें : Mata Kaushalya Festival: हमारे राम शबरी के राम, कौशल्या के राम, वनवासियों के राम और हम सबके भांजे : मुख्यमंत्री बघेल

Bhent Mulakat Raipur Gramin: भेंट मुलाकात में सीएम ने की कई घोषणायें

मुख्यमंत्री ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से की भेंट-मुलाकात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात अभियान के तहत मंगलवार शाम रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बोरियाखुर्द में विभिन्न सामाजिक संगठनों से भेंट-मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट नगर में डॉ. खूबचंद बघेल की मूर्ति स्थापना और नामकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान झिरिया साहू समाज के लिए बिरगांव में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 25 लाख की स्वीकृति प्रदान करते हुए कर्मा माता की मूर्ति स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने झिरिया साहू समाज को जमीन आवंटित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। मुख्यमंत्री ने सिंधी समाज के भवन के लिए 20 लाख रूपए, क्षत्रिय समाज को भनपुरी में भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए, दलदल सिवनी में साहू समाज जमीन का मांग पर जमीन देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समाज की मांग पर उन्हें 7000 स्क्वेयर फिट जमीन देने एवं भवन की बाउंड्री वाल के निर्माण के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। सतनामी समाज उरला एवं सतनामी समाज मोवा की मांग पर जमीन आबंटन एवं बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति स्थापना के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सेन समाज की मांग पर धाम शेड निर्माण के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। वहीं देवांगन समाज को जमीन आबंटन करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने पटेल समाज को दलदल सिवनी में जमीन नाम होने के बाद राशि देने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री को गाड़ा समाज ने बताया कि जमीन चिन्हित हो गई है, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने भवन बनाने के लिए राशि जमीन रजिस्ट्री के बाद देने का आश्वासन दिया। कायस्थ समाज एवं गुप्ता समाज की मांग पर जमीन देने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने छात्र समृद्ध सिंह की मांग पर यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्सेस में पढ़ाई के लिए 5 लाख रुपए देने के निर्देश दिए, वहीं छात्र सोनी साहू को सीए की पढ़ाई के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। यादव समाज ने 10 प्रतिशत दर पर जमीन आबंटन के निर्देश के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। ब्राम्हण समाज के मित्र वाहिनी संगठन को सामुदायिक भवन के लिए 5000 स्क्वेयर फीट जमीन आबंटन की घोषणा की।

इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्यनारायण शर्मा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव अंकित आनंद, कमिश्नर रायपुर यशवंत कुमार, रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे, रायपुर पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। (Bhent Mulakat Raipur Gramin)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button