छत्तीसगढ़

Bharose Ka Sammelan : मुख्यमंत्री बघेल ने 627 हितग्राहियों को लौटाई

रायपुर. जांजगीर में आयोजित ’भरोसे का सम्मेलन’ (Bharose Ka Sammelan) कार्यक्रम’ में सीएम भूपेश बघेल ने 467 करोड़ 32 लाख 92 हजार के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. कार्यक्रम में सीएम बघेल ने 627 हितग्राहियों को चिटफंड की 44 लाख 56 हजार रुपए की राशि वापसी का चेक सौंपा. साथ ही अन्य हितग्राहियों को भी राशि और सामग्री वितरित की.

यह भी पढ़े :- भरोसा का सम्मेलन इसलिए क्योंकि बघेल की सरकार ने वादा पूरा करके दिखाया: खड़गे

भरोसे के सम्मेलन (Bharose Ka Sammelan) कार्यक्रम में जिले में दसवीं और बारहवीं की प्रवीण्य सूची में मेरिट में आने वाले बच्चों को टैबलेट वितरित किया गया. टैबलेट पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आधुनिक संचार क्रांति के इस दौर में यह टैबलेट हमारे लिए उपयोगी साबित होगा.

बारहवीं की प्रवीण्य सूची में पहला स्थान हासिल करने वाली कृति अग्रवाल , दूसरा स्थान हासिल करने वाले गोविन्द आदित्य को टैबलेट दिया गया. इसी तरह दसवीं की प्रवीण्य सूची में क्रमशः पहला दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले रविन्द्र कुमार साहू, सौम्या साहू, पायल यादव को भी टैबलेट का वितरण किया गया. (Bharose Ka Sammelan)

Related Articles

Back to top button