छत्तीसगढ़

Bemetara Road Accident : पिकअप और ट्रक में टक्कर से 9 लोगों की माैत, 23 घायल, डिप्टी सीएम साव ने जताया दुख

Bemetara Road Accident :   बेमेतरा जिले में कल रात एक पिकअप और मिनी ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. यह घटना बेमेतरा जिले के कठिया गांव के पास हुई है. इस हादसे में गाड़ी में सवार अन्य 23 लोग घायल हैं. घायलों का रायपुर एम्स में इलाज चल रहा है. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मृतकों के परिवार के प्रति गहरा शोक जताया है.

यह भी पढ़े :- Loksabha election 2024: सरोज पांडे को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, धीरेन्द्र शास्त्री से जुड़ा है मामला

जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने पीड़ित परिजनों से मोबाइल पर बात कर सांत्वना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं. ये बहुत दुखद घटना है, अपनों का चले जाना बड़ा पीड़ादायी होता है. सरकार इलाज सहित हर संभव मदद करेगी. वहीं इससे पहले साव ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर जानकारी दी कि घायलों को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है. प्रशासन दुर्घटना की जांच कर रही है. Bemetara Road Acciden

जानकारी के अनुसार, यह हादसा बीती रात लगभग 11 बजे बेमेतरा थाना क्षेत्र के कठिया गांव पेट्रोल पंप के पास हुआ. पिकअप में सवार 30 से ज्यादा लोग तिरैया गांव से छठी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव पथर्रा लौट रहे थे. इस दौरान कठिया गांव में सड़क किनारे खड़ी माजदा से पिकअप जा टकराई. इस हादसे में अब तक कुल 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि 4 की स्थिति गंभीर है. वहीं अन्य 23 घायलों का उपचार बेमेतरा जिला अस्पताल और सिमगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. दो घायलों का एम्स में इलाज चल रहा है. aiims कार्यपालक निदेशक अशोक जिंदल ने बताया कि 42 वर्षीय उषा साहू और 12 वर्षीय डिंपल साहू का इलाज चल रहा है. महिला और 12 वर्षीय बच्ची अलग-अलग परिवार से हैं. 42 वर्षीय महिला की स्थिति गंभीर है. Bemetara Road Acciden

Related Articles

Back to top button