छत्तीसगढ़

बस्तर अब ब्रांड बन गया है, भाजपा सरकार में था हिंसा का राज, भूपेश सरकार ने बस्तर को हिंसा के जाल से निकाला : प्रियंका गांधी

कांकेर. जिले के गोविंदपुर में आयोजित नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में प्रियंका गांधी शामिल हुई. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, गांव का निर्णय गांव में ही होना चाहिए. आप सभी जमीनी लोग हैं. आज आपके हाथों में सत्ता है. आप गांव में खुद काम करा सकते हैं. छत्तीसगढ़ सरकार पुरानी परंपरा को आगे बढ़ा रही है इसलिए जनता को भूपेश सरकार पर भरोसा है.

यह भी पढ़े :- परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने राज्य का पहला पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग केंद्र का किया शुभारंभ …

आज बस्तर एक ब्रांड बन गया है. एशिया का सबसे बड़ा प्लांट बस्तर में है. बस्तर एक पर्यटन स्थल है. यहां प्राकृति की सुंदरता को देखने के लिए देशभर से लोग आते हैं. 60 से ज्यादा वनोपज आज समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है. भाजपा के राज में हिंसा का राज था. लोग यहां आने से डरते थे. आज कांग्रेस सरकार ने हिंसा के जाल से निकाला है.

इस दौरान 321 करोड़ 71 लाख रूपए की लागत से बनने वाले कांकेर मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन भी किया गया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर पुरखती कागजात और तानाबाना पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री टी.एस सिंहदेव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति मंत्री मोहन मरकाम, सांसद दीपक बैज, राज्य सभा सासंद श्रीमती फूलोदेवी नेताम, संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव, श्रीमती सावित्री मण्डावी, अनूप नाग, कुंवर सिंह निषाद सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा कि एक समय था जब जनप्रतिनिधियों की संख्या कम थी। इससे निर्णय एक जगह केंद्रित हो जाते थे। कई ऐसे कार्य होते थे, जिन्हें पूर्ण करने में बहुत समय लगता था। जब पंचायती राज की बात हुई तो मंशा ये थी कि लोकतंत्र को जनजन तक पहुंचना चाहिए, गांव का कार्य गांव में ही होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button