छत्तीसगढ़

पलारी के लटेरा में साहू समाज के द्वारा धूमधाम से मनाया गया माँ कर्मा जयंती, पढ़ें पूरी खबर

Balodabazar News : बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक के अंतर्गत साहू समाज भवानीपुर परिक्षेत्र के ग्राम लटेरा में ग्रामीण साहू समाज द्वारा कर्मा जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इसमें महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, पूजा अर्चना कर कार्यक्रम मे महिलाओं ने गलियों में भ्रमण किया। जहां अतिथियों ने माता कर्मा की पूजा अर्चना कर विधिवत रूप से कार्यक्रम शुभारंभ किये। अतिथियों का तिलक वंदन कर स्वागत किया गया। इस दौरान कर्मा माता की जयकारे की गुंज सुनाई दी और ग्रामीण हर्षित नजर आये।

यह भी पढ़ें : डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण है करेला, जानिए इसके लाभकारी गुण और खाने में ऐसे करें इस्तेमाल

Balodabazar News : छत्तीसगढ़ के विकास में साहू समाज का प्रमुख योगदान

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसील साहू संघ के अध्यक्ष रोहित साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में साहू समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। साहू समाज मेहनत करने वाला और विकास की राह में आगे बढ़ने की समाज है। प्रदेश की सरकार भक्त माता कर्मा, दानवीर भामाशाह के बताए हुए मार्गो में चल रही है। भक्त माता कर्मा ने यह साबित किया कि भक्त की श्रद्धा में यह शक्ति है कि भगवान को भी प्रकट होने पर विवश कर दे। भक्त माता कर्मा ने हमें प्रेम, भक्ति भाव, करुणा और मानव सेवा का पाठ पढ़ाया है। उन्होंने हमें अन्याय से लड़ना सिखाया है।

Balodabazar News

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे भवानीपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष मनहरण साहू ने कहा कि माता कर्मा के जीवन से हमें आत्मबल, परोपकार, सामाजिक समरसता, निर्भीकता, साहस, पुरूषार्थ, समानता और राष्ट्र भावना की शिक्षा मिलती है। वे अन्याय के आगे कभी झुकी नहीं। उन्होंने संसार के हर दुःख-सुख को स्वीकारा और डट कर उसका मुकाबला किया। साथ ही गृहस्थ जीवन के साथ नारी जाति का सम्मान बढ़ाया।

एकता ही साहू समाज की ताकत – पुनीत राम

विशिष्ट अतिथि जिला साहू संघ के सलाहकार पुनीत राम साहू ने कहा कि साहू समाज की एकता व संगठन ही समाज की ताकत है। माता कर्मा के रास्ते पर चलकर साहू समाज आगे बढ़ रहा है। साहू समाज सामाजिक समरसता का भी प्रतीक हैं। समाज अन्य समाज के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है।

यह भी पढ़ें : पंजाब नेशनल बैंक का नया नियम! जिस बैंक अकाउंट में नहीं है पर्याप्त पैसा, उससे ATM ट्रांजेक्शन करने पर देना होगा शुल्क

Balodabazar News : अध्यक्ष गोपी साहू ने कार्यक्रम को किया संबोधित

इस अवसर पर विरेन्द्र साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ, मिथलेश साहू उपाध्यक्ष महिला तहसील साहू संघ, महेन्द्र मोनू साहू सचिव तहसील साहू संघ। जगदीश साहू कोषाध्यक्ष तहसील साहू संघ, दशरथ साहू ऑडिटर तहसील साहू संघ। गणपत साहू अध्यक्ष साहू समाज दतान परिक्षेत्र। सीताराम साहू अध्यक्ष साहू समाज रोहांसी परिक्षेत्र, प्रेमलाल साहू उपाध्यक्ष साहू समाज भवानीपुर परिक्षेत्र, शारदा देवी साहू उपाध्यक्ष महिला साहू समाज भवानीपुर परिक्षेत्र। चिंताराम साहू उपाध्यक्ष साहू समाज दतान परिक्षेत्र, सावित्री साहू उपाध्यक्ष महिला साहू समाज दतान परिक्षेत्र, हेतराम साहू उपाध्यक्ष साहू समाज रोहांसी परिक्षेत्र, गीतादेवी साहू उपाध्यक्ष महिला साहू समाज रोहांसी परिक्षेत्र, रविदास सरंपच ग्राम पंचायत लटेरा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button