विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के सचिव और निज सचिव के पद पर हुई नियुक्ति
Secretary, Deputy Secretary appointed : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की निजी स्थापना में नियुक्ति की गई है। डॉ रमन सिंह के सचिव के तौर पर विक्रम सिसोदिया, अरुण बिसेन को उप सचिव और सुमित उपाध्याय को निज सचिव के रूप में नियुक्ति दी गई है।
शासकीय सेवानिवृति के बाद विक्रम सिसोदिया की नियुक्ति सिविल सेवा संविदा के तहत की गई है। 1 फरवरी 2024 से विधानसभा की निजी स्थापना में स्पीकर के सचिव के एच्छिक पद पर की गई नियुक्ति डॉ. रमन सिंह के अध्यक्ष पद पर रहने या आगामी आदेश तक जारी रहेगी। (Secretary, Deputy Secretary appointed)
बता दें कि सिसोदिया और बिसेन 2008 से पहले भाजपा शासनकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के ओएसडी रह चुके हैं. अरुण बिसेन ने रायपुर आईआईएम से एमबीए और एनआईटी से बीटेक किया है.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के निज सचिव सुमित उपाध्याय विधि स्नातक, एमबीए कर चुके हैं. डॉ. रमन सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके निज सचिव के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. इसके अलावा रमन सरकार के दौरान भी मंत्री रहे केदार कश्यप के निज सहायक के रूप में भी काम कर चुके हैं. सुमित संघ के अनुषागिक संगठन क्रीड़ा भारती के प्रांत सचिव भी हैं. (Secretary, Deputy Secretary appointed)