गौवंश मोबाइल चिकित्सा योजना से पशुओं को मिल रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
Gauvansh Mobile Medical Scheme : राज्य में पशुधन के घर पहुंच इलाज की सुविधा के लिए ‘‘मुख्यमंत्री गौवंश मोबाइल चिकित्सायोजना‘‘ का संचालन किया जा रहा है। जिले में हाल ही में शुरू किए गए 07 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई के माध्यम से पशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है। मात्र तीन दिनों में ही 23 गौठानों में कुल 545 पशुओं का उपचार कर 491 पशुओं को दवा दिया गया। वहीं 29 पशुओं का बधिकरण, 34 पशुओं के विभिन्न रोगो के सेम्पल टेस्ट व 33 पशुओं का टीकाकरण किया गया। (Gauvansh Mobile Medical Scheme)
यह भी पढ़े : कोई भी परेशानी आये, सरकार 20 क्विंटल धान की खरीदी करेगी- मुख्यमंत्री
उल्लेखनीय है कि मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई प्रतिदिन प्रत्येक ब्लॉक के दो गौठानों में जाकर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण तथा उपचार कर रही है। रोस्टर के अनुसार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के गौठानों में शिविर लगाकर पशुओं का इलाज, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान आदि किया जा रहा है।गोबर नमूना, खून, दूध आदि की जांच कर बीमारियों का पता लगाने हेतु यूनिट में एक प्रयोगशाला है। एक एंबुलेंस में एक पशु चिकित्सक, एक सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी और एक ड्राइवर सह परिचारक द्वारा सेवाएं दी जा रहीं हैं। Gauvansh Mobile Medical Scheme
यह भी पढ़े : अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विशेष लेख : साक्षरता सशक्त समाज के निर्माण के लिए आवश्यक