छत्तीसगढ़

चक्रवात मिचौंग के चलते रायपुर एयरपोर्ट में हवाई सेवा प्रभावित

चक्रवात मिचौंग के चलते रायपुर एयरपोर्ट में हवाई सेवा प्रभावित

रायपुर। मिचौंग तूफान (Cyclone Michaung) का असर रायपुर एयरपोर्ट पर उड़ान में देखा जा रहा है। दरअसल खराब विजिबलिटी की वजह रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन को रोक दिया गया है।

यहाँ से फिलहाल विमान टेकऑफ नहीं हो रहे है जबकि लैंडिंग में भी मुश्किलों का सामन करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि इन्ही वजहों से डिगो से दिल्ली फ्लाइट को भुवनेश्वर डायवर्ट कर दिया गया है।

पिछले दो दिनों से छत्तीसगढ़ में मौसम बेहद खराब है। रुक-रूककर बारिश हो रही है और बादल भी छाये हुए है। इस वजह से कड़ाके की ठण्ड भी सरगुजा से लेकर बस्तर तक पड़ रहा है। तामपान में भारी गिरावट भी दर्ज की गई है। (Cyclone Michaung)

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में और न्यूनतम तापमान 09.8 डिग्री सेल्सियस अम्बिकापुर में दर्ज किया गया। इस तरह समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। लगातार छाये बादलों की वजह से वातारवरण में धुंध छाया हुआ है और इसका असर विजिबलिटी पर भी देखने को मिल रहा है। (Cyclone Michaung)

Related Articles

Back to top button