अरपा टाइम्स

Bageshwar Baba दरबार पर आर-पार! शिक्षा मंत्री बोले- आडवाणी जैसा होगा हाल, भेजे जाएंगे जेल

Bageshwar Baba : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा  के पटना के नौबतपुर में लगने वाले दरबार को लेकर राजद की ओर से लगातार हमला किया जा रहा है. सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करने वाले धीरेंद्र शास्त्री पर आरजेडी और उसके कई बड़े नेताओं ने बाबा बागेश्वर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

इसी क्रम में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर  ने धीरेंद्र शास्त्री मामले को ‘आडवाणी एंगल’ देकर बिहार की सियासत में उबाल ला दिया है. उन्होंने किशनगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में बाबा को पाखंडी करार देते हुए कहा कि यहां उन्माद फैलाने आएंगे तो जेल जाएंगे. मंत्री ने यह भी कहा कि अगर लाल कृष्ण आडवाणी  जेल जा सकते हैं तो फिर बाबा बागेश्वर भी जा सकते हैं. Bageshwar Baba

किशनगंज में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित अंबेडकर परिचर्चा में पहुंचे बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा, ”बाबा बागेश्वर अगर गंदे काम करने आएंगे तो बिहार इजाजत नहीं देगा, अगर नफरत फैलाने आए हो तो आडवाणी भी जेल गए थे और लोग भी जाएंगे. बागेश्वर बाबा हो या कोई बाबा हो उनके पास कोई तिलस्म या चमत्कार नहीं है. यह लोग धर्म के नाम पर व्यापार करते हैं.”

हालांकि, भाजपा की ओर से लगातार राजद नेताओं की बयानबाजियों पर पलटवार किया जा रहा है. पार्टी के शीर्ष नेता सुशील कुमार मोदी ने भी कहा है कि अगर बाबा बागेश्वर को राजद ने छूने की भी गलती की तो राजद को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा. इस बीच राष्ट्रीय लोग जनता दल यानी RLJD के प्रधान महासचिव माधव आनंद ने बाबा बागेश्वर पर शिक्षा मंत्री के बयान पर कहा कि उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है और शिक्षा मंत्री को इलाज की आवश्यकता है. Bageshwar Baba

बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव के विरोध के कारण आगामी 13 से 17 मई को पटना के गांधी मैदान में लगने वाले बाबा बागेश्वर दरबार को नौबतपुर शिफ्ट कर दिया गया है. यहां के किसानों ने बाबा के कार्यक्रम के लिए कई बीघे जमीन खाली कर दी है. बाबा कि लोकप्रियता कितनी है, अब इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है. एकतरफ सत्ता में शामिल लोग बाबा बागेश्वर का विरोध कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरह बाबा के दिव्य दर्शन के लिए बिहार के लोग इंतजार कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button