छत्तीसगढ़

श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा चलाया गया “एक मुट्ठी दान- श्रीराम के नाम” अभियान

Ram Navami 2024 : श्रीराम जन्मोत्सव समिति, भिलाई द्वारा इस वर्ष भी श्रीरामनवमी के पावन पर्व पर “एक मुट्ठी दान- श्रीराम के नाम” अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने खुर्सीपार प्रखण्ड के वार्ड 49 में घर-घर पहुंचकर लोगों से प्रभु के नाम दान करने अपील की।

इस दौरान लोगों ने बहुत ही हर्ष के साथ प्रभु के नाम पर अन्न दान किया। समिति द्वारा सभी दानदाताओं को भगवा ध्वज भेंट कर श्रीरामनवमी के शुभ अवसर पर आयोजनस्थल पहुंच भोग प्रसाद ग्रहण करने आमंत्रित किया गया।

यह भी पढ़े :- मोदी के योजनाओं से प्रभावित होकर पूरा देश भाजपामय हो रहा है – बृजमोहन

समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने बताया कि समिति द्वारा विगत 38 वर्षों से श्रीरामनवमी का यह उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और भव्य रूप से मनाया जाता है। 39वें वर्ष में यह आयोजन हम सभी के लिए बहुत खास है क्योंकि हमारा गौरव श्रीरामलला मंदिर पूर्ण हो चुका है और इस भव्य मंदिर में रामलला विराजमान हो गए हैं। Ram Navami 2024

मनीष पाण्डेय ने बताया कि प्रतिवर्ष श्रीरामनवमी के अवसर पर समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस क्रम में समिति द्वारा इस वर्ष भी “एक मुट्ठी दान- श्रीराम के नाम” अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत भिलाई के प्रत्येक घर से एक मुट्ठी अन्न दान संग्रहित कर भंडारे में उपयोग किया जायेगा।

इस भव्य उत्सव में प्रत्येक भिलाईवासी एवं समाज की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पाण्डेय ने बताया कि 1 से 15 अप्रैल तक समिति के सदस्य विभिन्न प्रखण्डों में घर-घर पहुंचकर लोगों से एक मुट्ठी अनाज दान के रूप में स्वीकार करेंगे। Ram Navami 2024

Related Articles

Back to top button