नगरीय निकायों को सभी खुदाई कार्यों की जानकारी एप पर अपलोड करने के निर्देश
विभाग ने सभी निकायों को जारी किया परिपत्र

रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने राज्य के सभी नगरीय निकायों को आदेश जारी किया है कि वे अपने क्षेत्रों में होने वाले सभी खुदाई कार्यों की जानकारी “सी-बड (CBuD – Call Before u Dig)” मोबाइल एप पर अपलोड करना अनिवार्य करें।
विभाग द्वारा जारी परिपत्र में सभी नगर निगम आयुक्तों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि निर्माण और खुदाई से जुड़े कार्यों की जानकारी तुरंत एप पर दर्ज की जाए।
सी-बड एप का उद्देश्य
परिपत्र में कहा गया है कि दूरसंचार विभाग ने सड़कों की खुदाई से संबंधित कार्यों – जैसे पाइपलाइन, गैस पाइपलाइन, केबल बिछाने आदि – की जानकारी इस एप पर दर्ज कराने को जरूरी बताया है। ताकि विभिन्न एजेंसियों के कार्यों में समन्वय हो सके और अव्यवस्था से बचा जा सके।
नोडल अधिकारी और प्रशिक्षण
नगरीय प्रशासन विभाग ने बताया कि सभी नगरीय निकायों, क्षेत्रीय कार्यालयों और निकाय स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर उनका पंजीयन सी-बड एप पर किया जा चुका है। इसके लिए समय-समय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया गया है।
अनिवार्य पालन की चेतावनी
विभाग ने स्पष्ट किया कि यदि अभियंता और अधिकारी खुदाई कार्यों की जानकारी एप पर अपलोड नहीं करेंगे तो इसे गंभीर लापरवाही माना जाएगा।



