स्कूल शिक्षा मंत्री यादव ने किया ‘वृहद रोजगार मेला-2025’ का शुभारंभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में आज वृहद रोजगार मेला-2025 का आयोजन किया गया। स्कूल शिक्षा, विधि एवं विधायी कार्य तथा ग्रामोद्योग मंत्री गजेन्द्र यादव ने मेले का शुभारंभ किया।
इस रोजगार मेले में 28 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। बड़ी संख्या में युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान मंत्री यादव ने छात्रों से संवाद किया और उनकी उत्सुकता की सराहना की। कार्यक्रम में आठ चयनित युवाओं को मौके पर ही नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
अपने संबोधन में मंत्री यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ आज एक सक्षम और ऊर्जावान राज्य बन चुका है। उन्होंने राज्य निर्माण से लेकर शिक्षा और रोजगार क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार में 702 स्कूल शिक्षकविहीन थे, लेकिन युक्तियुक्तकरण नीति के तहत 10,446 शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्रों में भेजकर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया।
नई शिक्षा नीति की सराहना करते हुए मंत्री यादव ने कहा कि अब विद्यार्थियों को पारंपरिक पढ़ाई के साथ-साथ व्यावसायिक पाठ्यक्रम भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इवेंट मैनेजमेंट, लोक-संस्कृति, गीत-संगीत और वादन जैसी विधाओं में प्रशिक्षण देकर युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह, शासकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।



