Delhi Railway Station Stampede: मुख्यमंत्री साय ने नई दिल्ली भगदड़ में मौत पर जताया दुख, पीड़ितों के लिए की ये कामना

Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में 10 महिलाओं और तीन बच्चों समेत कम से कम 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। इस दर्दनाक घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है। (Delhi Railway Station Stampede)
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर घटना पर दुःख प्रकट करते हुए लिखा: “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में घटित भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई लोगों की मृत्यु और कई लोगों के घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। (Delhi Railway Station Stampede)
जानें हादसे की वजह
यूपी के प्रयागराज महाकुंभ के कारण विगत कुछ दिनों से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सहित दिल्ली सभी स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ में काफी इजाफा हुआ है. प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की हालात इतनी खराब है कि जिन यात्रियों के टिकट आरक्षित हैं, वे भी भीड़ की वजह से ट्रेन में चढ़ नहीं पाते.
शनिवार (15 फरवरी) की रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के 12, 13 14 और 15 नंबर प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की वजह से भीड़भाड़ वाला नजारा था. ट्रेन का अंतिम क्षण में प्लेटफॉर्म बदलने से यात्री भागकर दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने लगे. उसी दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से हादसा हो गया. इस हादसे में 18 लोगों की मौतें हुई हैं. हालांकि, दिल्ली रेलवे के पीआरओ कहा है कि फूट ओवरब्रिज से एक यात्री के गिरने की वजह से भगदड़ मची और ये हादसा हो गया.