छत्तीसगढ़

Naxal Encounter : नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन , मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर, दो जवान घायल

Naxal Encounter:  छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिलों के महाराष्ट्र सीमा से सटे अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ शनिवार सुबह से चल रही है, जिसे महाराष्ट्र के सी-60 कमांडो और कांकेर-नारायणपुर पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है, और अब तक 5 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। फिलहाल दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। इस दौरान दो जवान घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ के14 स्वास्थ्य संस्थाओं को मिला गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार हो रही बेहतर : जायसवाल

सूत्रों के अनुसार, यह मुठभेड़ नक्सलियों के एक बड़े दल से हो रही है। सुरक्षाबलों को केंद्रीय कमेटी के सदस्य अभय के साथ नक्सलियों के एक बड़े जमावड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद इस ऑपरेशन को शुरू किया गया। मुठभेड़ की पुष्टि कांकेर एसपी आई के एलिसेला ने की है। घायल जवानों को जंगल से निकालने के लिए MI-17 हेलिकॉप्टर का उपयोग किया गया, और उन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है। (Naxal Encounter)

यह भी पढ़े :- हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराएं जीवन में उल्लास भी भरती हैं: मुख्यमंत्री विष्णुदेव

इस ऑपरेशन में कांकेर और नारायणपुर जिलों के डीआरजी जवानों के साथ महाराष्ट्र की सी-60 कमांडो टीम भी शामिल है। बड़ी संख्या में जवानों को जंगलों में तैनात किया गया है, (Naxal Encounter)

Related Articles

Back to top button