छत्तीसगढ़

Naxalite Encounter: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर, 29 के शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी…

Naxalite Encounter : लोकसभा चुनाव नजदीक आते-आते प्रदेश में नक्सलियों की चहल कदमी तेजी से बढ़ने लगी है। बता दें कि प्रदेश में तीन चरणों मों मतदान होने हैं। पहले चरण के मतदान को केवल दो दिन रह गए हैं। इसी बीच स्तर के कांकेर में जवानों की नक्सलियों से बड़ी मुठभेड़ की खबर सामने आई है। बताया जा रहा कांकेर के छोटेबैठिया थाना के कलपर के जंगल में मुठभेड़ हुई है। वहीं, इस मुठभेड़ में डबल डिजिट में नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिली है।

यह भी पढ़े :- CM विष्णु बने राधेश्याम के प्रस्तावक, कहा – हार निश्चित देखकर बौखला गए हैं कांग्रेसी

बता दें कि मुठभेड़ में 29 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। वहीं, मौके से एक AK-47 समेत इंसास रायफल भी बरामद किया गया। बता दें कि इस मुठभेड़ में BSF के इंस्पेक्टर समेत दो जवान भी घायल हुए हैं। हालांकि, मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं, एसपी इंद्रा कल्याण ऐलेसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। Naxalite Encounter 

पुलिस फोर्स और नक्सलियों के साथ मंगलवार को हुई मुठभेड़ में नक्सली कमांडर शंकर राव ढेर हो चुका है। वहीं दो महिला नक्सली ललिता और मांडवी भी मारी गई हैं। सबके शव लाने के लिए पुलिस टीम रवाना की गई है। बताया जाता है कि मारा गया खूंखार नक्सली शंकर राव पर 25 लाख रुपये का इनाम था। वहीं मारी गई दो महिला नक्सली ललिता और मांडवी पर भी 25-25 लाख का इनाम था। शंकर राव, ललिता और मांडवी डीवीसी रैंक के लीडर थे। पुलिस ने मौके से चार ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किये गये हैं। कुल 50 से से अधिक नक्सली थे। जो अलग-अलग टीम में शामिल थे। Naxalite Encounter 

Related Articles

Back to top button