छत्तीसगढ़

Chhattisgarh : चंदन लकड़ी की तस्करी करते दो युवक चढ़े पुलिस के हत्थे, लाखों की लकड़ियां बरामद

Chhattisgarh : पुलिस ने चंदन की तस्करी करते अंतरराज्यीय तस्करों को पकड़ा है। आरोपी मध्यप्रदेश से चंदन लेकर छत्तीसगढ़ ला रहे थे। आरोपियों के पास से 90 किलो के चंदन जब्त किया गया है। जब्त चंदन की कीमत 7 लाख 20 हजार रुपए आंकी जा रही है।

मध्यप्रदेश से चंदन की लकड़ी काटकर 2 आरोपी छत्तीसगढ़ में लाकर बेचने के फिराक में थे। जिसकी सूचना पर पुलिस नाकेबंदी कर टीकर कला तिराहे के पास संदिग्ध वाहन को रोककर चेक किया गया, जिसमें 3 प्लास्टिक के बोरों में चंदन की लकड़ी बरामद की गई। (Chhattisgarh )

यह भी पढ़े :- Mahtari Vandan Yojana : प्रधानमंत्री कल को आनलाइन करेंगे महतारी वंदन योजना का शुभारंभ

आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया, उक्त लकड़ी मध्य प्रदेश के भेलवा गांव के पास से चोरी कर काट कर लाए थे और ऊंचे दाम में बेचते हैं। संरक्षित प्रजाति का वृक्ष होने से उक्त लकड़ी के परिवहन आदि का परमिट नहीं होने से लकड़ी और पिकअप को जब्त कर दोनों आरोपी जितेंद्र सिंह और मोती लाल यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। (Chhattisgarh )

Related Articles

Back to top button