Chhattisgarh राज्य सरकार मड़ाई-मेला की महत्ता को बरकरार रखने प्रयास कर रही : उपमुख्यमंत्री शर्मा
Chhattisgarh : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा कवर्धा के पीजी कालेज मैदान में आयोजित सरस मेला में शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने प्रभु रामचन्द्र और मां सरस्वती की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं दिप प्रज्ववलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत शुभांरभ किया। उन्होंने इससे पहले सरस मेला का अवलोकन किया। महिला स्व-सहायता समूह की दीदियों ने उपमुख्यमंत्री शर्मा जी स्वागत और अभिनंदन किया। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा मेले के अवलोकन के दौरान सरस मेला के भव्यता देखकर बहुत अभिभूत हुए। उन्होंने दूसरे राज्यो से आई महिला स्व-सहायता समूह की सभी दीदियों का कवर्धा की इस धरती पर स्वागत और अभिनंदन किया। सरस मेला के पांचवे दिन पद्मश्री अनुज शर्मा और उनकी आरूग टीम के कार्यक्रम की प्रस्तुति से दर्शक झूम उठे।
यह भी पढ़े :- अवैध गुटखा फैक्ट्री में जीएसटी विभाग की दबिश, बड़ी मात्रा में गुटखा बनाने का कच्चा सामान और मिक्सर मशीन बरामद
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सरस मेले के पांचवे दिन की सासंस्कृति आयोजनों का विधिवत शुभांरभ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार छत्तीसगढ़ की लोक पारम्परिक मड़ाई, मेला, उत्सव की महत्ता को बनाये रखने और छत्तीसगढ़ की मड़ाई मेले की इस संस्कृति को दूसरे राज्यो से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। राज्य शासन द्वारा आयोजित सरस मेला का आयोजन भी इसी विशेष प्रयास का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिला स्व-सहायता समूह की दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लक्ष्य स्व सहायता समूह की दीदियों की लखपति बनाने परिकल्पना भी इसी सरस मेला में भी होगा। हमारी सरकार चाहती है गांव में उद्यमिता का विकास हो। यहां रोजगार का सृजन का आधार बने और शहर अर्थव्यवस्था का आधार बने। इसी दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है।
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सरस मेला का आयोजन पूरे छत्तीसगढ़ में सिर्फ दो जिला रायपुर और कवर्धा में हो रहा है। उन्होंने जिलेवासियो से आग्रह करते हुए कहा कि कवर्धा के पीजी कालेज मैदान में दस दिवसीय सरस मेला का आयोजन हो रहा है। आगामी 6 मार्च तक यह मेला आयोजित है। एक बार अपने परिवार के साथ जरूर आए। उन्होंने कहा कि सरस मेले में महिला स्व सहायता समूह दीदियों द्वारा तैयार की गई घरेलू सामान, मेले में धार्मिक ग्रन्थों का विशाल संग्रह भी देखने को मिला। उस संग्रह में प्रतियोगिता परीक्षाओं की किताबो का भी स्टाल मुझे दिखा है। पूरे भव्यता के साथ सरस मेला का आयोजन यहां हो रहा है। मेले में सभी लोगो का विशेष ख्याल रखा गया है। छत्तीसगढ़ की लोक पारम्परिक कला संस्कृति, स्कूली बच्चों का कार्यक्रम, शास्त्रीय संगीत, राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियों को भी यहां इस मेले में सुनने का अवसर मिला है। सच मे यह एक अद्भुत आयोजन है। (Chhattisgarh )
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने दिव्यांग बाल कलाकार टीकेश्वर वैष्णव की तारीफ की, कहा मेरा उनसे बचपन से नाता
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बाल कलाकार टिकेश्वर वैष्णव का स्वागत किया। बाल गायक टिकेश्वर वैष्णव आखों से दिव्यांग है। वह शासकीय श्रवण बाधित एवं श्रवण बधितार्थ विद्यालय सिघनपुरी में कक्षा पांचवी का छात्र है। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने बाल कलाकार विद्यार्थी टीकेश्वर वैष्णव की तारीफ की। उन्होंने इस बाल कलाकार का छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार और धरसींवा विधायक अनुज शर्मा से परिचय कराया। उन्होंने कहा कि सरस मेला आज दो सुपर स्टार इस मंच का शोभा बढ़ा रहे है।
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि दिव्यांग टीकेश्वर वैष्णव का मेरा उनसे उनके बचपन से नाता है। मैं अपने जन्म दिन हर साल शासकीय श्रवण बाधित एवं श्रवण बधितार्थ विद्यालय पहुँच कर वहां के विद्यार्थियों के बीच अपना जन्मदिन मनाता हु। मैं अपनी खुशियां उन्हें बाटता हु और उन विद्यर्थियों के सारे गम, निराश कम करने का प्रयास करता हु। इसी बीच टीकेश्वर वैष्णव से बात हुई। बच्चों ने बताया कि टीकेश्वर भजन, कीर्तन और गाना बहुत अच्छा गाता है। मैंने उनसे कहा एकात की आज भजन सुना दो। उन्होंने राम भजन सुना कर अपना मुझे फैन बना दिया, तब से उनसे मेरा आज तक अटूट संबंध बन गया है। हमारा यह संबन्ध और संपर्क आगे भी रहेगा। उनके परिवार के सभी लोगो को मैं बहुत अच्छे से जनता हु, बहुत सज्जन और मेहनती परिवार है। (Chhattisgarh )