BJP Lok Sabha candidates : बीजेपी के 195 लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, देखिए लिस्ट
BJP Lok Sabha candidates : बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद कर दिया है. पार्टी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. इस लिस्ट में 195 उम्मीदवारों को जगह दी गई है. बीजेपी की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, “पिछले 1 दशक से निरंतरता के साथ विकास के प्रति समर्पित प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, इस मंत्र के साथ एक सेवा की अद्भूत मिसाल देश में ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर प्रस्तुत की है.”
यह भी पढ़े :- महतारी वंदन योजना के आधार सीडिंग की प्रक्रिया के लिए रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटों के उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं. बाकी सीटों पर मंथन चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. 34 केंद्रीय एवं राज्य मंत्रियों के नाम भी इस सूची में हैं. उन्होंने कहा कि 195 में से 28 हमारी मातृ शक्ति है, 50 से कम उम्र वाले 47 युवा उम्मीदवार, अनुसूचित जाति 27, अनुसूचित जनजाति 18, पिछड़ा वर्ग 57 उम्मीदवार शामिल है. BJP Lok Sabha candidates
विनोद तावड़े ने कहा, “आज हम उत्तर प्रदेश से 51, पश्चिम बंगाल से 26, मध्य प्रदेश 24 , गुजरात से 15, राजस्थान से 15, केरल से 12, तेलंगाना से 9, असम की 14 में से 11 , झारखंड से 11 , छत्तीसगढ़ से 11, दिल्ली से 5 , जम्मू कश्मीर से 2, उत्तराखंड से 3 ,अरूणाचल प्रदेश 2, गोवा से 1 , त्रिपुरा 1, अंडमान-निकोबार से 1 और दमन दीव से 1 सीट की घोषणा की गई है.” BJP Lok Sabha candidates