छत्तीसगढ़
Chhattisgarh : प्रदेश के 211 स्कूल होंगे अपग्रेड, केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुरू किया पीएमश्री योजना
Chhattisgarh : प्रदेश में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया पीएमश्री योजना का शुभारंभ केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में हुआ। ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, विधायक राजेश मूणत, पुरन्दर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, गुरू खुशवंत साहेब, इंद्र साहू व महापौर मौजूद रहे।
योजना में 211 स्कूल शामिल
केंद्र सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देशभर के 14,500 सरकारी स्कूलों को पीएमश्री योजना में अपग्रेड कर रही है। योजना के तहत राज्य के 211 स्कूलों का चयन प्रथम चरण में किया गया है। इसमें एलीमेन्ट्री स्तर पर 193 और सेकंडरी स्तर पर 18 स्कूल शामिल हैं।