छत्तीसगढ़

मुख्य न्यायाधीश सिन्हा ने किया जिला-सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा का वर्चुअल निरीक्षण

रायपुर । उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा (Justice Ramesh Sinha) ने मंगलवार को जिला-सत्र न्यायालय, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा का वर्चुअल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायाधीश सिन्हा ने न्यायालय की अधोसंरचना का अवलोकन किया तथा न्यायालय को व्यवस्थित रखने तथा अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों, सभी के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिला न्यायाधीश को निर्देशित किया।

यह भी पढ़े :- आत्मानंद स्कूलों में रिनोवेशन के नाम पर भ्रष्टाचार, ननकीराम ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

मुख्य न्यायाधीश (Justice Ramesh Sinha) द्वारा सर्वप्रथम जिला एवं सत्र न्यायालय, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा का ही भौतिक निरीक्षण किया गया था तथा आज उसी न्यायालय से वर्चुअल निरीक्षण आरंभ किया गया। मुख्य न्यायाधीश ने निरीक्षण के दौरान व्यक्त किया कि पक्षकार जो न्याय के लिए न्यायालय में आते हैं, न्यायाधीशों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए तथा उन्हें शीघ्र न्याय प्रदान करने के लिए प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निराकृत करना सुनिश्चित करें।

मुख्य न्यायाधीश सिन्हा (Justice Ramesh Sinha) ने यह भी स्पष्ट किया कि वे न्यायालय समय के साथ ही किसी भी समय सीधे जिला न्यायालय तथा राज्य के किसी भी न्यायालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निरीक्षण करने के संबंध में जुड़ सकते हैं। सभी न्यायाधीश अपने न्यायालयों के लंबित प्रकरणों की जानकारी विशेषकर पुराने प्रकरणों की जानकारी अद्यतन रखें।

Related Articles

Back to top button