छत्तीसगढ़

Chhattisgarh : सर्च ऑपरेशन के बाद बड़ा खुलासा, नक्सलियों ने बनाई जमीन के अंदर सुरंग, Video आया सामने

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित जिलों में दंतेवाडा की गिनती होती है. हर साल यहां नक्सली हमले की घटनाएं सुर्खियों में बनी रहती है. लेकिन अब एक ऐसा घटना सामने आई है, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की चुनौती और बढ़ जाएगी. अब नक्सलियों ने हमास के आतंकियों की तरह अपने प्रभाव वाले इलाके दंतेवाड़ा में जमीन के अंदर ही एक सुरंग बना ली है, जिसका वीडियो भी सामने आया है.

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने जमीन के अंदर एक सुरंग बना दी है. सुरंग का खुलासा सुरक्षा बदलों द्वारा किया गया है. सुरक्षा बलों ने इस सुरंग का एक वीडियो भी जारी किया है. अब वो वीडियो सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के जरिए लोग नक्सलियों की तुलना हमास के आतंकियों से करने लगे हैं. बीते दिनों में हमास के आतंकियों की ऐसे ही सुरंगों में छिपने की तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे. Chhattisgarh 

यह भी पढ़े :- हमारे जवान नक्सली चुनौती का बहादुरी के साथ कर रहे हैं मुकाबला : मुख्यमंत्री देव साय

मंगलवार को नक्सलियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया था, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे. ये हमला सुकमा और बीजापुर की सीमाओं के पास बने नए सिक्योरिटी कैंप पर हुआ था. इस हमले में जो तीन जवान शहीद हुए उनमें दो कोबरा बटालियन के थे. इसी नक्सली हमले में 14 जवान घायल भी हुए थे. लेकिन अब इस सुरंग के खुलासे ने सबको चौंका दिया है. नक्सलियों द्वारा बनाई जा रही इन सुरंगों को सुरक्षा बलों के लिए नई चुनौती माना जा रहा है. Chhattisgarh 

Related Articles

Back to top button