अयोध्या से पीएम मोदी ने शबरी की भूमि शिवरीनारायण के तप की सुनाई कहानी
सोमवार को पूरा देश राम भक्ती में डूबा रहा.अयोध्या में पूरे मंत्रोच्चार के साथ श्री राम की प्राणप्रतिष्ठा की गई.इस मौके पर पीएम मोदी ने शिवरीनारायण में जनता को संबोधित किया और पीएम मोदी ने अपने संबोधन में माता शबरी का जिक्र करते हुए कहा कि, माता शबरी को विश्वास था कि, उन्हें उनके तप का फल मिलेगा, और प्रभु श्रीराम आएंगे. इतना सुनते ही वहां जय श्रीराम के नारे गूंजने लगे.
दरअसल अयोध्या में आज भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा में देशभर से राम भक्त पहुंचे. इस कार्यक्रम को देशभर में दिखाने के लिए बड़ी – बड़ी स्क्रीन लगाई गई है और इसी के साथ छत्तीसगढ़ के शिवरीनारायण में भी एक बड़ी स्क्रीन लगाई है थी. जहां राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी पहुंचे थे. बड़ी संख्या में राम भक्त भी पहुंचे. वहीं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या से छत्तीसगढ़ के शिवरीनारायण का जिक्र किया तो राम भक्तों की ऊर्जा दुगनी हो गई.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्बोधन में माता शबरी का भी स्मरण किया. उन्होंने जैसे ही मां शबरी का उल्लेख किया और कहा कि माता शबरी को विश्वास था कि उन्हें उनके तप का फल मिलेगा और प्रभु श्री राम आयेंगे. यह सुनते ही मां शबरी की भूमि शिवरीनारायण में उपस्थित जनमानस ने जय राम और माता शबरी का जयघोष किया और पूरी सभा इस जयकार से गूंज गई.
इसके बाद शिवरीनारायण में मौजूद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज हम सब प्रत्यक्ष रूप से अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण का गवाह बने है. आज हम सबने प्राण प्रतिष्ठा की सम्पूर्ण प्रक्रिया को देखा और भगवान श्रीराम की अलौकिक बाल प्रतिमा के दर्शन भी किए है. हमारे छत्तीसगढ़ का बड़ा सौभाग्य है, छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है, माता कौशल्या की जन्मभूमि है. आज देश के साथ साथ पूरी दुनिया राममय हुई है. अलग-अलग तरह से सभी खुशियां मना रहे है.हमारे छत्तीसगढ़ के लिए यह एक विशेष मौका है. चूंकि हमारे भांचा भगवान राम आज पांच सौ साल के संघर्ष के बाद आज अयोध्या में विराजमान हुए है. आज तरह-तरह से पूरा छत्तीसगढ़ खुशियां मना रहा है.
इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने अपने संबोधन में कहा कि, हम सब का सौभाग्य है कि, 500 सालों से त्याग और बलिदान का फल हमें आज मिल ही गया है.हमारा समाज समतापूर्ण समाज रहा है.श्रीराम ने कभी किसी के बीच भेदभाव नहीं किया है. साथ ही छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने भी श्रीराम के आगमन पर सभी शुभकामनाएं दी और कहा कि, आज हम सब प्रत्यक्ष रूप से अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण का गवाह बने हैं.