छत्तीसगढ़
क्रॉस फायरिंग में घायल महिला का तत्काल बना आधार कार्ड
बीजापुर : जिले के अति संवेदनशील क्षेत्र गंगालूर के ग्राम मुदवेंडी की रहने वाली ग्रामीण महिला मासे सोड़ी का सोमवार शाम पुलिस.नक्सली मुठभेड़ में क्रॉस फायरिंग के दौरान घायल हुई थी। जिससे मासे सोड़ी की दांए हाथ का उंगली में गोली लगी थी।
राज्य शासन द्वारा पीड़ित महिला को सात लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गयी जिसके लिए पीड़ित महिला का आधार ऑपरेटर एवं सुपरवाइजर द्वारा बायोमेट्रिक एक्सेप्शन प्रोसेस से आधार कार्ड पंजीयन किया गया। जिसे UIDAI स्टेट टीम छत्तीसगढ़ की सहायता से तत्काल आधार कार्ड निर्माण कराया गया। आधार कार्ड त्वरित बनने से पीड़ित महिला को सहायता राशि प्राप्त करने में आसानी हुई।