छत्तीसगढ़

ड्रोन से नैनो फर्टिलाइजर के छिड़काव के डेमो में बड़ी संख्या में किसान हुए शामिल

अम्बिकापुर । विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की आमजन को जानकारी दी जा रही है, साथ ही हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत केदमा में किसानों को ड्रोन से नैनो फर्टिलाइजर का छिड़काव का डेमो दिखाया गया। इस दौरान अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल भी मौजूद रहे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान खेती में बढ़ते लागत, मजदूरों की कमी को देखते हुए खेती-किसानी को आधुनिक बनाने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि विभाग एवं नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के संयुक्त तत्वधान में विभिन्न ग्रामों में शिविर के माध्यम से ड्रोन तकनीक द्वारा नैनो यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से शिविर में उपस्थित किसानों को छत्तीसगढ़ के प्रमुख फसलों में नैनो उर्वरक के उपयोग के संबंध में जानकारी दी जा रही है। इस दौरान नैनो उर्वरको का फसल पर सही एवं लक्षित प्रयोग करने से पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए कैसे पौधे को आवश्यक पोषण दिया जा सकता है और अच्छी उपज प्राप्त की जा सकती है के सम्बंध में बताया जा रहा है। इस दौरान बताया गया कि विस्तृत यह योजना आगामी समय में कृषि व महिलाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाएगा। ड्रोन के माध्यम से उन्नत कृषि व आधुनिकीकरण को बढ़ावा दिया जाएगा तथा ड्रोन के संचालन से महिलाएं स्वयं को आर्थिक रूप से सशक्त करेंगी।

Related Articles

Back to top button