अरपा टाइम्स

CGRDC में ठेकेदारों का भुगतान रुका,चल रहे कार्यो का भी भुगतान नही कर रहा विभाग, मजदूरों को भुगतान करना हुआ मुश्किल

रायपुर। छत्तीसगढ़ रोड कॉरपोरेशन ने ठेकेदारों का करोड़ों रुपए का भुगतान रोक रखा है।इतना ही नहीं ठेकेदारों पर समय पर कार्य करने के लिए l दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन किए गए कार्यो का चलदेयक काफी समय से लंबित पड़ा है। आखिरकार भुगतान करने के लिए किसके निर्देश का इंतजार किया जा रहा है । ठेकेदारों का कहना है कि उनके मजदूरों की स्थिति बेहद ही खराब है। वे मजदूरों का भुगतान करने में असमर्थ हैं।कार्य बंद होने की स्थिति में आ गई है।

करोड़ों रूपये के चलदेयक के अलावा ठेकेदारों के समाप्त किये कार्यो के सुरक्षा राशि और फाइनल बिल का भुगतान भी कई महीनों से रुका हुआ है। भुगतान नही करने के पीछे अधिकारियों की मानसिकता समझ से परे है।इस मामले में सचिव सारांश मित्तर से संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन उनसे बात नही हो पाई।विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि नए मंत्रिमंडल के बाद मंत्री से पूछ कर भुगतान करेंगे बोला जा रहा है ।ऐसा पहली बार हो रहा है ।

Related Articles

Back to top button