IPL 2023 : विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई लड़ाई, BCCI ने सुनाई कड़ी सजा
IPL 2023 : विराट कोहली और गौतम गंभीर पर बीसीसीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. मैदान पर झगड़ा करने की वजह से दोनों पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीनउलहक पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना हुआ है. गौतम गंभीर लखनऊ टीम के मेंटॉर हैं. नवीन उलहक अफगानिस्तान के खिलाड़ी हैं.
आईपीएल में लखनऊ की ओर से खेल रहे हैं. बता दें कि इंडियन प्रीमियर में एक बार फिर विराट कोहली और गौतम गंभीर को आपस में भिड़ते हुए देखा गया. यह सारा मामला सोमवार (1 मई) को हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मैच के बाद हुआ. मुकाबले में बेंगलुरु ने लखनऊ को उसी के घर में 18 रनों से शिकस्त दी. IPL 2023
मैच जीतने के लिए बेंगलुरु टीम ने लखनऊ को 127 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम 108 रनों पर ही सिमट गई. मैच के बाद सभी खिलाड़ी आपस में मिल रहे थे.
विराट और गंभीर में पंगा
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज और विराट कोहली के बीच पहला विवाद हुआ। मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे। इस दौरान अफगानिस्तान के नवीन उल हक और विराट कोहली में बहस हो गई। इसके बाद साथी खिलाड़ी विराट कोहली को अलग लेकर चले गए। लखनऊ की पारी के दौरान जब नवीन बल्लेबाजी कर रहे थे, तब भी उनकी वजह विराट से हुई थी। विराट इसके बाद लखनऊ के काइल मेयर्स के साथ बातचीत कर रहे थे। तभी गंभीर गए और मेयर्स को बुलाकर अलग ले गए। IPL 2023