15 नवंबर को पीएम मोदी पीवीटीजी विकास मिशन का शुभारंभ करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनजातीय समूह को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए 15 नवंबर को विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह के लिए – पीएम पीवीटीजी विकास मिशन का शुभारंभ करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर सर विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए 24 हजार करोड़ रुपये की योजना शुरू की जाएगी। वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में प्रधानमंत्री ने पीवीटीजी विकास मिशन शुरू करने की घोषणा की थी।
देशभर में विशेष रूप से कमजोर 75 जनजातीय समूह 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 22 हजार 544 गांवों में रहते हैं। इनकी आबादी लगभग 28 लाख है। ये जनजातियाँ बिखरी हुई हैं तथा सुदूर और दुर्गम वन क्षेत्रों में रहती हैं। पीवीटीजी विकास मिशन का उद्देश्य ऐसे लोगों के परिवारों और बस्तियों को सड़क और दूरसंचार सेवाएं, बिजली, सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण तक बेहतर पहुंच और स्थायी आजीविका के अवसरों जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस योजना को नौ मंत्रालयों के सहयोग से लागू किया जाएगा।