छत्तीसगढ़

CG Assembly Election : बेमेतरा के 374 मतदान केंद्रों से होगी लाइव वेबकास्टिंग

कैमरा ऑपरेशन के लिए ऑपरेटर-तकनीकी सहायक को मिला प्रशिक्षण

CG Assembly Election : विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2023 को लेकर बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र 68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इस बार ज़िले में 374 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी।

कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी पी.एस.एल्मा ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन में निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए 50 फीसदी मतदान केन्द्रों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में वेबकास्टिंग के लिए ऑपरेटर तकनीकी सहायक को वेबकास्टिंग कैमरा स्थापित (स्टालेशनद) का प्रशिक्षण और उपकरण वितरण किया गया। (CG Assembly Election)

कैमरे बूथ उन स्थानों पर चिन्हित किए गए हैं, जहां नेटवर्किंग की व्यवस्था है। सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम एक निजी एजेंसी को सौंपा गया है। लाइव प्रसारण की जिम्मेदारी आईटी विभाग की होगी। इन बूथों पर तीन स्तर पर निगरानी की व्यवस्था रहेगी। विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी और रायपुर में राज्य निर्वाचन आयोग इन बूथों पर मतदान प्रक्रिया को लाइव देख सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एल्मा ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न मतदान केंद्रों की कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी के लिए व्यवस्थाएं की गई है।

सबसे अधिक विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के 175 मतदान केंद्रों पर, वही नवागढ़ के 100 और साजा के 99 मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके साथ ही वेबकास्टिंग की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए ज़िला पंचायत के सभाकक्ष में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जा रहा है। इसकी नोडल अधिकारी सीआईओ ज़िला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के मुताबिक मतदाताओं में मतदान को प्रोत्हासन देने के लिए प्रत्येक बूथ के बाहर एक वोटर सेल्फी जोन बनाया गया हैए जहां 20×30 आकार का पोस्टर लगाया गया है। चार से 5 फीट की ऊंचार पर लगे उस पोस्टर के सामने मतादात खड़े होकर सेल्फी खींच सकते हैं। जिसे बाद में आईडी कार्ड नंबर और विधानसभा क्षेत्र के नाम के साथ फेसबुक और ट्विटर पर अपलोड करना होगा। जिन्हें बाद में पुरुस्कृत किया जाएगा। (CG Assembly Election)

Related Articles

Back to top button