दीवाल लेखन : दीप प्रज्ज्वलित कर अनिवार्य मतदान का दिया जा रहा है संदेश
बालोद । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान जिले में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए निरंतर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज जिले के बालोद परियोजना के सेक्टर लाटाबोड़ के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में दीवाल लेखन कर मतदाताओं व आम लोगों को आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की जा रही है।
यह भी पढ़े :- मतदान के लिए उपयोग से पहले ईवीएम और वीवीपैट का दो बार किया जाता है रेंडमाइजेशन
दीवाल लेखन के अंतर्गत ‘‘लोकतंत्र के मान रखव, 17 नवम्बर के मतदान करव‘‘, लोकतंत्र के तिहार कब-17 नवम्बर के मतदान तब, लोकतंत्र के बढ़ाबो मान-17 नवम्बर को करबो मतदान आदि स्लोगन के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। इसी तरह आज दल्लीराजहरा परियोजना के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में दीप प्रज्जवलित कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। इस दौरान महिलाओं को देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर पूर्ण आस्था रखते हुए सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई गई।