खेल जगतछत्तीसगढ़

Asian Games 2023 में महिला एथलीटों के प्रदर्शन से गदगद पीएम मोदी, कह दी ये बात

Asian Games 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एशियन गेम्स में शामिल हुए भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. पीएम मोदी ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि ‘आज जब आप सफल होकर आए हैं तो मुझे लग रहा है कि हमारी दिशा सही है. विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा मेडल भारत ने इस बार जीता है.’

उन्होंने कहा, ‘एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में नारी शक्ति ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. यह भारत की बेटियों के सामर्थ्य के बारे में बताता है. यह खेल राष्ट्र की निशानी है.’

बता दें दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने हांगझोऊ से लौटे सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया. इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और अन्य नेता भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमने जितने भी खेलों में भाग लिया, उसमें से ज्यादातर में कोई न कोई मेडल लेकर आए हैं. 20 इवेंट तो ऐसे थे, जिनमें आज तक देश को पोडियम फिनिश मिली ही नहीं थी. अनेक खेलों में आपने एक नया रास्ता खोला है.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारा प्रयास है कि भारत के खिलाड़ियों को दुनिया की बेहतरीन सुविधाएं मिलें. हमारा प्रयास है कि भारत के खिलाड़ियों को देश-विदेश में खेलने के लिए ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलें. हमारा प्रयास है कि गांव-देहात में रहने वाली खेल प्रतिभाओं को भी ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले.’ (Asian Games 2023)

Related Articles

Back to top button