CG JOB : कृषि विस्तार अधिकारी के 300 पदों की भर्ती के लिए आवेदन 26 अक्टूबर तक
CG JOB : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से कृषि विभाग एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग में रूरल एग्रीकल्चर एक्सटेंसन ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया गया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही सीजी व्यापम की ओर से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है।जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश में है और इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in या इस पेज से एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2023 निर्धारित है।
यह भी पढ़े :- परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने राज्य का पहला पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग केंद्र का किया शुभारंभ …
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से कृषि/ कृषि अभियांत्रिकी (Agricultural Engineering) / उद्यानिकी (Horticulture) / जैव प्रौद्योगिकी में स्नातक डिग्री यानी कि बीएससी (कृषि), बीएससी (उद्यानिकी), बीटेक (कृषि अभियांत्रिकी) की डिग्री प्राप्त की हो। CG JOB
कृषि विस्तार अधिकारी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की गयी है। इसके अलावा राज्य के आरक्षित श्रेणी (Reserved Category) के उम्मीदवार और महिला उम्मीदवारों को निर्धारित छूट दी जाएगी।
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित प्रतियोगी परीक्षा (Written Competitive Examination) में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर व्यावसायिक परीक्ष (Professional Exam) मंडल द्वारा अंतिम मेरिट (Last Merit) सूची तैयार की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से सीजी व्यापम की ओर से कुल 305 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। CG JOB