छत्तीसगढ़

गरीब विद्यार्थियों को जेईई-नीट के लिए मिलेगी निःशुल्क कोचिंग : CM बघेल

कोरबा । मुख्यमंत्री बघेल ने मंगलवार को अपने निवास कार्यालय से स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का ऑनलाइन शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. एस भारतीदासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था शुरू करने की घोषणा की गई थी। इसी तारतम्य में समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम एवं ऐलन कैरियर कोचिंग इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्कूल बस और यात्री बस में लगेंगे GPS और पैनिक बटन

मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह योजना बच्चों के सुनहरे भविष्य को गढ़ने में अहम साबित होगी। उन्होंने कहा कि  प्रदेश में ग्रामीण सहित दूरस्थ अंचल तक बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए 753 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के स्कूल संचालित हो रहे हैं। आज इनकी लोकप्रियता की स्थिति यह है कि इन स्कूलों में एक-एक सीट पर प्रवेश के लिए 10-10 आवेदन आते है। राज्य में आज शुरू की गई स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना भी शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी निर्णय और एक अहम कदम साबित होगा। कोचिंग के लिए विद्यार्थियों को कोटा या अन्य बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। स्थानीय स्तर पर ही शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी अब निःशुल्क कोचिंग से अपना बेहतर कैरियर निर्माण के साथ ही प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करेंगे। मुख्यमंत्री ने योजना के शुभारंभ अवसर पर विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने योजना को लेकर स्कूल एवं शिक्षा विभाग द्वारा तैयार ब्रोशर का भी विमोचन किया। इस अवसर पर कोरबा जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय साडा कन्या विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर सौरभ कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना के शुभारंभ अवसर पर जेईई एवं नीट परीक्षा की तैयारी के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को बधाई दी और योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने कहा कि शासन की मंशानुसार अब शासकीय स्कूलों के विद्यार्थी स्थानीय स्तर पर निःशुल्क बेहतर कोचिंग की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। इससे कैरियर निर्माण में मदद मिलेगी।

178 छात्र-छात्राओं ने कराया पंजीयन
जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज ने कहा कि स्वामी स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना के तहत जिले के सभी पांचों ब्लॉक में स्वामी आत्मानंद कोचिंग की व्यवस्था की गई है। वहीं अर्बन व रूरल सेंटर के रूप में स्वामी आत्मानंद साडा कन्या विद्यालय  कोरबा और एनसीडीसी शासकीय स्कूल में कोचिंग के लिए व्यवस्था की गई है। जिले के शासकीय स्कूलों के कुल 178 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया है, जिसमें 37 बालक एवं 141 बालिकाएं हैं। आगे भी पंजीयन जारी है।

निःशुल्क कोचिंग योजना हमारे लिए वरदान :
निःशुल्क कोचिंग योजना के शुरू होने से उत्साहित छात्रा कुमारी रुचि गुप्ता ने कहा कि स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना उनके लिए वरदान है। क्योंकि महंगे कोचिंग का खर्च उनका परिवार वहन नहीं कर सकता, लेकिन अब पढ़ाई में सुविधा होगी। इसी प्रकार छात्रा कुमारी लता गोंड ने कहा कि वह इंजीनियर बनना चाहती है, लेकिन कोचिंग के लिए बाहर जाने एवं उसका खर्च वहन करने में सक्षम नहीं है। शासन की स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना से अब उसका सपना पूरा हो सकेगा। इस योजना को शुरू करनेे हेतु विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर डीएमसी संजय सिंह, साडा कन्या स्कूल के प्राचार्य रणधीर सिंह स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस योजना के तहत प्रदेश के 146 विकासखंड मुख्यालयों और 4 शहरों- रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा सहित 150 कोचिंग सेंटर के माध्यम से शासकीय स्कूलों में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी।

मुख्यमंत्री बघेल ने की बड़ी घोषणाः
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना के शुभारंभ अवसर पर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आज नीट एवं जेईई की ऑनलाईन कोचिंग की व्यवस्था छत्तीसगढ़ राज्य के सभी 146 विकासखण्डों एवं 4 शहरों में की जा रही है। निकट भविष्य में हम पीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की सर्वसुविधा युक्त बेहतर ऑनलाईन कोचिंग की व्यवस्था भी सभी विकासखण्डों में प्रारंभ की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button