छत्तीसगढ़

मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई का शुभारंभ, डायल 1962 का लाभ ले सकेंगे पशुपालक

उत्तर बस्तर कांकेर । संसदीय सचिव व कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी की ओर से जिले को प्रदाय 7 मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई वाहन को विकासखण्ड नरहरपुर से हरी झंडी दिखाकर जिले के सभी विकास खंडों के लिए रवाना किया गया। गौठान में मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई संचालन किये जाने का मुख्य उद्देश्य सेवा वितरण तंत्र को मजबूत करना है, ताकि विभाग की ओर से प्रदान की जाने वाली सेवाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित हो सके तथा पशु की उत्पादकता में वृद्धि हो सके।

यह भी पढ़े : कोई भी परेशानी आये, सरकार 20 क्विंटल धान की खरीदी करेगी- मुख्यमंत्री

जिलें में प्रत्येक विकासखण्ड में एक मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई का संचालन किया जाना है। पशुधन विकास विभाग के उप संचालक डॉ. सत्यम मित्रा ने बताया कि मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई योजना अंतर्गत जिलें के प्रत्येक विकास खण्ड हेतु 01-01 वाहन प्रदाय किया गया जो प्रातः 08 बजे से सांय 04 बजे तक अपनी सेवा प्रदान करेगा। मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर 02 या उससे अधिक गौठानों पर पूर्व अनुमोदित रोस्टर अनुसार कार्य संपादित किया जावेगा। पशुपालक टोल फ्री नम्बर 1962 डायल कर मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई की सेवा का लाभ उठा सकते है।

Related Articles

Back to top button