राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का महासमुन्द में शुभारम्भ
महासमुंद । महासमुंद में 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में 7 सितम्बर से 10 सितम्बर तक आयोजित हो रहा है। आज कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला स्काउट गाइड अध्यक्ष श्री दाऊलाल चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सेवन लाल चंद्राकर व पार्षद श्री मुन्ना देवार मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन रविवार 10 सितम्बर 2023 को मिनी स्टेडियम में होगा।
यह भी पढ़े : अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विशेष लेख : साक्षरता सशक्त समाज के निर्माण के लिए आवश्यक
कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के माध्यम से किया गया। रंग बिरंगे जर्सी में खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया।इस अवसर पर शिक्षा विभाग, खेल विभाग व प्रतियोगिता से सम्बंधित अधिकारी व खेल प्रेमी जनता बड़ी संख्या में मौजूद थे।
विदित है कि प्रतियोगिता में बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, सरगुजा जोन से कुल 680 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। जिसमें से प्रत्येक जोन से 136 खिलाड़ी व 5 जोन से कुल 100 कोच व मैनेजर रहेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी मीता मुखर्जी ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्रभारी अधिकारी व नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, यातायात व्यवस्था, पेयजल आदि की व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ज्यूरी मेम्बर प्रतिदिन सायंकाल आयोजन की समीक्षा करेगी।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 4 खेल शामिल किए गए है। जिसमें हैण्डबॉल 14 से 19 वर्ष, बालक-बालिका एवं खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल के 14 वर्ष बालक-बालिका वर्ग शामिल है। हैण्डबॉल मे 14 से 19 आयु वर्ग में बालक-बालिका के 160-160 खिलाड़ी भाग लेंगे। वहीं अन्य विधाओं में 60-60 बालक-बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे।