जब मुख्यमंत्री बघेल ने मरीजों की आई-साइट में सुधार की ली परीक्षा
जगदलपुर जिला चिकित्सालय में नेत्र रोग विंग अम्बक का शुभारंभ कर मरीजों से मिले मुख्यमंत्री
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जगदलपुर जिला चिकित्सालय (EYE CLINIC) में नेत्र रोग विंग अम्बक का शुभारंभ किया और वहां मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने इस दौरान ऑपरेशन के बाद मरीजों के आई-साइट (नेत्र दृष्टि) में सुधार की परीक्षा ली।
यह भी पढ़े :- राजधानी में दास्तान ए आजादी नाम के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल मुख्य अतिथि होंगे
उन्होंने मरीजों के सामने अपनी हाथ की उंगलियां दिखाकर (EYE CLINIC) उन्हें गिनने को कहा। बघेल ने अलग-अलग मरीजों के सामने अलग-अलग संख्या में अपनी उंगलियां दिखाई। इस पर सभी मरीजों ने अपनी दृष्टि में सुधार की पुष्टि करते हुए मुख्यमंत्री की उंगलियों को गिनकर एकदम सही-सही जवाब भी दिया।
यह भी पढ़े :- Special on World Tribal Day: छत्तीसगढ़ में आदिवासियों का बढ़ा मान : मेहनत का मिला वाजिब दाम
इस अवसर पर (EYE CLINIC) उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी उपस्थित थे।