World Tribal Day : विश्व आदिवासी दिवस, 9 अगस्त को होगा विविध आयोजन
खैरागढ़। विश्व आदिवासी दिवस (world tribal day) 9 अगस्त को जिला सभागार में विविध आयोजन होगा। इस अवसर पर अनुसूचित क्षेत्र हेतु शासन की जनकल्याणकरी योजनाओं से नागरिकों को लाभान्वित किया जाएगा।
यह भी पढ़े :- एडिशनल जज दीपक तिवारी बने हाई कोर्ट के स्थायी जज
आदिम जाति कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 9 अगस्त 2023 को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम में अनुसूचित क्षेत्र के पंच सरपंचो को विषेष रूप से आंमत्रित किया गया है। वन अधिकार पत्रों का वितरण, वन अधिकार पत्रधारियों को ऋण पुस्तिका का वितरण, अंत्यावसायी सहकारी वित एव विकास निगम के स्वीकृत हितग्रहियो को ऋण वितरण, (world tribal day) कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा स्वीकृत कृषि आदान, बीज, उपकरण का वितरण, मनरेगा के तहत भूमि समतलीकरण, तालाब गहरी करण, डबरी निर्माण आदि का स्वीकृति आदेश, वन विभाग द्वारा हितग्राही मूलक कार्यक्रम के तहत वितरण आदि कार्यक्रम शालिनतापूर्वक आयोजित किया जायेगा। अनुसूचित क्षेत्र के पंचायतों को ’’मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना’’ की द्वित्तीय किश्त की राशि प्रत्येक पंचायत को रूपये 5 हजार की दर से जारी किया जायेगा। world tribal day