World Veterinary Day : विश्व पशु चिकित्सा दिवस की मुख्यमंत्री ने बधाई दी
World Veterinary Day : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के समस्त पशु चिकित्सकों को विश्व पशु चिकित्सा दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने पशुधन के जीवन रक्षा और उनके संवर्धन में पशु चिकित्सकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा है कि आप सबके प्रयासों से ही छत्तीसगढ़ राज्य में पशुधन की रक्षा एवं उन्नत नस्ल के पशुधन को बढ़ावा मिला है। छत्तीसगढ़ राज्य में पशुधन नस्ल सुधार कार्यक्रम एवं दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में समस्त पशु चिकित्सकों के प्रयासों की भी मुख्यमंत्री ने सराहना की है।
यह भी पढ़ें : International Labor Day : कलेक्टर ने की 01 मई को बोरे बासी खाने की अपील
विश्व पशु चिकित्सा दिवस (World Veterinary Day) हर साल अप्रैल के आखिरी शनिवार को मनाया जाता है. इस साल यह दिन 29 अप्रैल को मनाया जा रहा है. इस दिन का उद्देश्य पशु स्वास्थ्य देखभाल और पशु क्रूरता को रोकने के लिए कदम उठाने के बारे में जागरूकता फैलाना है. यह दिन पालतू जानवरों की देखभाल से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में अच्छी तरह से सूचित होने के साथ-साथ एक ज़िम्मेदार पालतू पशु मालिक बनना भी सिखाता है.
विश्व पशु चिकित्सा दिवस, 2023 विश्व स्तर पर 29 अप्रैल, 2023 को पशु चिकित्सकों, पशु चिकित्सा संघों और अन्य लोगों के प्रयासों (World Veterinary Day) की निष्पक्षता और समानता की वकालत करने के लिए ‘पशु चिकित्सा पेशे में विविधता, इक्विटी और समावेशिता को बढ़ावा देना’ के विषय पर मनाया जाएगा.