छत्तीसगढ़

International Labor Day : कलेक्टर ने की 01 मई को बोरे बासी खाने की अपील

International Labor Day : धमतरी कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने धमतरी जिले वासियों से 01 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर मेहनतकश श्रमवीरोें के सम्मान में बोरे बासी ( Bore Basi) खाने की अपील की है। कलेक्टर रघुवंशी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, परंपराएं, तीज-त्यौहार, बोली-भाषा, खेलकूद इन सबके संरक्षण एवं संवर्धन हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : OPS vs NPS : ओपीएस, एनपीएस चयन हेतु विकल्प प्रस्तुत करने अंतिम तिथि 8 तक

इसी कड़ी में हमारे प्रदेश में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक व्यंजन और खानपान को भी आगे बढ़ाने के लिए भरपूर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ’बोरे बासी’ हमारे छत्तीसगढ़ के समूचे मेहनतकश लोगों का पांरपरिक और पंसदीदा आहार है। International Labor Day

उन्होंने जिले के सभी जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों सहित सभी जिलेवासियों से 01 मई को अंर्तराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर हमारे मेहनतकश श्रमवीरों के सम्मान में अनिवार्य रूप से बोरे बासी खाकर छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में अपना बहुमूल्य योगदान देने की अपील की है। International Labor Day

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button