Indian Railways: यात्रियों के लिए काम की खबर, वंदे भारत समेत इन ट्रेनों का किराया होगा कम
Indian Railways: भारतीय रेलवे ने एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया कम करने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड के एक आदेश में कहा गया है कि वंदे भारत सहित सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25 प्रतिशत तक की कमी की जाएगी।
रेल मंत्रालय ने एसी सीटों वाली ट्रेनों में रियायती किराया योजनाएं शुरू करने के लिए रेलवे जोन के प्रमुख मुख्य कमर्शियल मैनेजर को शक्तियां सौंपने का निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है कि यह योजना अनुभूति और विस्टाडोम कोच सहित एसी सीटिंग सुविधा वाली सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास में लागू होगी। Indian Railways
यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल की देशभर में हो रही चर्चा – मुख्यमंत्री बघेल
रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया कि मूल किराए में 25% की कमी की जाएगी इसके अलावा रिजर्वेशन शुल्क, सुपर फास्ट सरचार्ज, जीएसटी, आदि जो भी लागू होता है, वह अलग से लगाए जाएंगे। ऑक्यूपेंसी के आधार पर सभी वर्गों में छूट प्रदान की जा सकती है।
रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है, “यह छूट अनुभूति और विस्टाडोम कोच सहित एसी सीटिंग सुविधा वाली सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास में लागू होगी।” इसमें कहा गया है कि ये रियायत सिर्फ मूल किराये पर अधिकतम 25 प्रतिशत तक होगी। अन्य चार्जेज जैसे रिजर्वेशन चार्ज, सुपर फास्ट सरचार्ज, जीएसटी, आदि जो भी लागू हो, अलग से लगाए जाएंगे। Indian Railways