छत्तीसगढ़

CG NEWS: तहसीलदारों का नहीं होगा संलग्नीकरण, ज़ारी हुआ आदेश

CG NEWS :  छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व विभाग ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार के पदस्थापना को लेकर के महत्वूर्ण आदेश ज़ारी किया है। विभाग के विशेष सचिव अनुराग पांडेय के हस्ताक्षर से ज़ारी हुए इस आदेश में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की लंबित मांग को पूरा किया गया है।

यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बघेल ने किया ‘जल मितान-युवा उद्यमी’ उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ

ज़ारी आदेश में ये कहा गया है कि तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का संलग्नीकरण न किया जाए, साथ ही साथ ही उन्हें उनके मूल पद पर पदस्थ रहने दिया जाए। वही अधीक्षक सहायक अधीक्षकों को तहसीलदार और नायब तहसीलदार के पद पर जिम्मेदारी न दी जाए। (CG NEWS)

यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में गौठान बना महिलाओं के लिए रोजगार का जरिया

गौरतलब है कि हाल ही में तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के लिए गठित कनिष्ठ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के जरिये प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार लहरे के नेतृत्व में 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शासन को ज्ञापन सौंपा गया था। (CG NEWS) वर्तमान में बढ़ते कार्य की अधिकता के बीच तहसीलदारों की मांग पर शासन ने संज्ञान लिया है। इस संबंध में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश भी जारी किया है।

Related Articles

Back to top button