छत्तीसगढ़मोटिवेशनल

ऋण पुस्तिका का नाम बदलेंगी सरकार, अच्छा नाम सुझाने वाले को 1 लाख रुपये देंगी सरकार

रायपुर : छत्तीसगढ़ में सरकार (Government) किसान ऋण पुस्तिका का नाम बदलने जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों से नए नाम पर सुझाव मांगे हैं. जिस किसान के सुझाव को स्वीकृत किया जाएगा, उसे एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान सभी के लिए सोचता है, इसलिए अन्नदाता कहलाता है.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाक़ात के दौरान किसानों से नए नाम पर सुझाव मांगे हैं। जिसका नाम स्वीकृत होगा उसे एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान सभी के लिए सोचता है।मुख्यमंत्री ने कहा कि इसलिए किसान अन्नदाता कहलाता है।

यह भी पढ़े :- सद्गुरू कबीर ने समाज को एकसूत्र में पिरोने का काम किया – मुख्यमंत्री बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया सौगात

भाटापारा में इन्डोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. बिटकुली में जिला सहकारी बैंक की स्थापना की जाएगी. को समंदा से अकलतरा तक सड़क निर्माण करवाया जाएगी. शिवलाल मेहता हाई स्कूल के लिये भवन का निर्माण किया जाएगा. ग्राम पंचायत अकलतरा के हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्नयन किया जाएगा. Government 

यह भी पढ़े :- किसान सबके बारे में सोचता है यही उसकी सबसे बड़ी खासियत: मुख्यमंत्री

ग्राम कड़ार में विभिन्न सी.सी. रोड निर्माण करवाया जाएगा. कोदवा में तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. सिमगा ब्लॉक के खरधर से धाबनी पुलिया, रपटा निर्माण करवाया जाएगा. बलौदाबाजार-भाटापारा सड़‌क चौड़ीकरण किया जाएगा. मावलीमाता मंदिर सिंगारपुर पहुंच मार्ग का सौंदर्यीकरण और पर्यटन स्थल के रूप में उन्नयन किया जाएगा . Government

Related Articles

Back to top button