Bhent Mulaqat : मुख्यमंत्री बघेल आज लोरमी विधानसभा में करेंगे भेंट-मुलाकात
शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का लेंगे फीडबैक , लोरमी में समाज के प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे
Bhent Mulaqat : मुख्यमंत्री बघेल प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत आज मुंगेली जिले अंतर्गत लोरमी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लेंगे। चंदली में रीपा का अवलोकन कर समूह के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे और खुड़िया में जैव विविधता पार्क का अवलोकन कर ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात करेंगे।
Bhent Mulaqat : मुख्यमंत्री बघेल निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत 8 मई को पूर्वान्ह 11 बजे राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में आभार कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत 11.45 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.15 बजे विधानसभा क्षेत्र लोरमी के ग्राम चंदली पहुंचेगे। वे वहां चंदली में रीपा का अवलोकन कर समूह की प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़े : Rojgar Mela : World Red Cross Day : मुख्यमंत्री बघेल ने विश्व रेडक्रॉस दिवस पर दी शुभकामनाएं
Bhent Mulaqat : मुख्यमंत्री बघेल इसके पश्चात 12.45 बजे चंदली से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर ग्राम खुड़िया पहुंचेंगे और वहां 1 बजे मंदिर दर्शन तथा स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जैव विविधता पार्क का अवलोकन तथा हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम खुड़िया में ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी भी लेंगे।
यह भी पढ़े : Rojgar Mela : रोजगार मेला देगा युवाओं को नौकरी, इन पदों पर निकली भर्ती